Homeन्यूजमहाकाल से काशी विश्वनाथ तक, नए साल पर घर बैठे कीजिए देश...

महाकाल से काशी विश्वनाथ तक, नए साल पर घर बैठे कीजिए देश के 15 प्राचीन मंदिरों के दर्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Temple Darshan on New Year: नए साल के मौके पर होटलों और पबों में तो खूब पार्टी हुई लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ मंदिरों में देखने को मिली।

कई मंदिरों में तो रात से ही लंबी लाइन लग गई थी और लोगों को बड़ी मुश्किल से भगवान के दर्शन हुए।

काशी से लेकर महाकाल तक, अमृतसर से लेकर शिरडी तक कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग दर्शन के लिए डटे रहे।

आप भी इन पवित्र मंदिरों के दर्शन करके साल के पहले दिन को यादगार बनाइए…

1. महाकाल मंदिर, उज्जैन 

2. काशी विश्वनाथ, वाराणसी 

3. राम मंदिर, अयोध्या

4. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर 

5. वैष्णो देवी मंदिर, कटरा

Temple Darshan on New Year, Happy New Year, Welcome 2025, Heavy crowd in temples, Mahakal Temple,
Temple Darshan on New Year

6. शिरडी साईबाबा, अहमदनगर

7. सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

8. जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा

9. श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, तिरूपति

10. कामाख्या देवी मंदिर, गुवाहटी 

11. हरिद्वार में गंगा आरती और स्नान

12. प्राचीन हनुमान मंदिर, दिल्ली 

13. बांके बिहारी मंदिर, मथुरा

14. बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर

15. आद्यापीठ दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलाकाता

 

- Advertisement -spot_img