MahaKumbh Online Hotel Scam: 13 जनवरी से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में शुरू होने जा रहे महाकुंभ का इंतजार पूरा देश कर रहा है।
लोग जल्दी से जल्दी प्रयागराज पहुंचने के लिए ट्रेन और होटलों की बुकिंग कर रहे हैं।
ज्यादातर लोग इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग का सहारा ले रहे हैं लेकिन अगर आपने जरा सी भी लापरवाही की तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
होटल बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा
दरअसल, ये खबर सामने आई हैं कि साइबर अपराधियों ने महाकुंभ में होटल बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं।
कुछ की स्पेलिंग में छेड़छाड़ की गई है, तो किसी के होम पेज की हू-ब-हू कॉपी बनाई गई है।
इसके जरिए बहुत कम कीमत या लुभावनी स्कीम देकर ऑनलाइन ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं।
रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
लोगों को इस स्कैम से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
रायपुर पुलिस का कहना है कि सस्ती कीमत या ऐसा कोई ऑफर जो अविश्वसनीय लग रहा हो, तो सतर्क हो जाएं।
अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो संभव है कि आप ठगों के झांसे में फंस गए हों।
प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई लिस्ट
प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गई सूची की लिस्ट दी गई है।
इस लिस्ट में 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और 7 काटेज शामिल हैं।
रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी में साफ किया है कि बुकिंग करते समय सतर्क और सावधान रहें।
कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें।
ऐसे करें ऑनलाइन होटल बुकिंग
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है।
- इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। बुकिंग करते वक्त फोन पर OTP आएगा।
- इसके बाद कॉटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।
ऐसे बचें साइबर ठगी से
- हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट्स से ही होटल बुकिंग करें।
- स्पेलिंग जरूर चेक करें, ताकि फर्जी वेबसाइट का पता चल सके।
- अगर संभव हो, तो ऑनलाइन पेमेंट करने की बजाय होटल पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें।
- ऑनलाइन होटल के नंबर निकाल रहे हैं, तो सतर्क रहें।
पुलिस ने जारी की फर्जी वेबसाइट की लिस्ट
इसके अलावा रायपुर पुलिस ने उन होटल्स की फर्जी वेबसाइट के लिंक भी शेयर किए हैं, जिनके जरिये लोगों से ठगी की जा रही है।
इन वेबसाइट्स को होटल्स के नाम से मिलती-जुलती स्पेलिंग के साथ बनाया गया है।
ये हैं कुछ फर्जी वेबसाइट के नाम…
www.kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org/
https://jainmandiranddharamshala.in/
https://kumbdarshan.com/
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com
कुलमिलाकर महाकुंभ में शामिल होने के लिए ऑनलाइन होटल बुक करते समय आपको काफी सावधान रहना होगा।
वरना प्रयागराज पहुंचने पर न तो आपको कमरा मिलेगा और न ही ठगी के पैसे वापस मिलेंगे।