Homeन्यूज"चुनाव आयोग PM मोदी का कुत्ता"- महाराष्ट्र कांग्रेस MLC का विवादित बयान,...

“चुनाव आयोग PM मोदी का कुत्ता”- महाराष्ट्र कांग्रेस MLC का विवादित बयान, माफी मांगने से किया इंकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

EC is PM Modi’s Dog: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधान परिषद में उपनेता भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ECI) को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया जिसने राजनैतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

दरअसल, जगताप ने EC की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुत्ते से की है। जिसके बाद काफी विवाद हो रहा है।

लेकिन जगताप ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया और अपने बयान पर अभी भी कायम हैं।

क्या कहा था जगताप ने

बीते रोज जगताप ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- चुनाव आयोग तो कुत्ता है, जो पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। जितनी भी एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है, दुर्भाग्य से उनका इस्तेमाल करके आज पूरे देश में कांड हो रहे हैं।

Maharashtra Congress MLC, Jagtap, Jagtap controversial statement, Election Commission PM Modi's dog
Jagtap controversial statement

चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

जगताप के बयान पर शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा- ये संवैधानिक निकाय का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

माफी को लेकर कही ये बात

जगताप ने कहा- “यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा। राज्य की जनता पूरी तरह से महायुति सरकार के खिलाफ थी, लेकिन पूरा श्रेय EVM को जाता है। मैं कहूंगा कि कई जगहों पर ईवीएम हैक हुए”।

मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है, तो मैंने जो कहा वह सही है।”

महाराष्ट्र विधानसभा में 16 सीटें ही जीत पाई कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महज 16 सीटों पर सिमट गई है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग प्रोसेस में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा और व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की।

कांग्रेस ने इन मुद्दों को उठाया

  • वोटर्स को मनमाने ढंग से जोड़ा और हटाया गया। इसके चलते जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में लगभग 47 लाख नए वोटर्स शामिल किए गए।
  • ऐसा 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50 हजार नए वोटर्स जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की

चुनाव आयोग ने कहा- कोई गड़बड़ी नहीं

कांग्रेस के वोटिंग के आंकड़ों में हेरफेर के आरोप में चुनाव आयोग ने शनिवार को जवाब में कहा कि वोटिंग आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं है। चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने भी बुलाया।

शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों और अंतिम वोटिंग डेटा में अंतर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि, पीठासीन अधिकारी वोटिंग डेटा को अपडेट करने से पहले वोटिंग खत्म होने से जुड़ी अन्य जरूरी कार्रवाई को पूरा करते हैं। जिसके चलते फाइनल वोटिंग डेटा देर में अपडेट होता है।

- Advertisement -spot_img