Homeन्यूजविनेश फोगाट ने की राजनीति में शुरुआत लेकिन ताऊ महावीर ने किया...

विनेश फोगाट ने की राजनीति में शुरुआत लेकिन ताऊ महावीर ने किया चुनाव प्रचार से इंकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mahavir Phogat Angry On Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने 5 दिन पहले ही कांग्रेस जॉइन की है और वो हरियाणा असेंबली इलेक्शन में जुलाना सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं।

लेकिन इस बात से विनेश के ताऊ महावीर फोगाट बिल्कुल खुश नहीं हैं।

तभी तो उन्होंने ये ऐलान कर दिया है कि वो विनेश के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

महावीर फोगाट ने ये बात सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तब कही जब वो माउंट आबू से हरियाणा लौटते समय वे सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित एक होटल में रुके।

लोगों के बहकावे में आ गई विनेश- महावीर

बीते रोज ही महावीर फोगाट ने एक बातचीत में इस बात पर दुख जताया था कि विनेश ने इतनी कम उम्र में राजनीति जॉइन कर ली।

उन्होंने कहा कि विनेश को अभी राजनीति में नहीं जाना चाहिए था। यह समय उनके लिए ठीक नहीं है।

अभी विनेश को अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहिए था लेकिन वह कुछ लोगों के बहकावे में आकर राजनीति में चली गई।

Mahavir Phogat Angry On Vinesh Phogat
Mahavir Phogat Angry On Vinesh Phogat

मैं नहीं करूंगा प्रचार – महावीर सिंह फोगाट

आगे महावीर फोगाट ने ये भी कहा कि वो विनेश के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे

महावीर ने कहा- खेल में राजनीति और राजनीति में खेल नहीं होना चाहिए। मैं इसके खिलाफ हूं।

विनेश के पास खेल में मौका है

महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि विनेश के पास अपनी क्षमता दिखाने के लिए काफी समय है।

उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अयोग्य हो गई थी।

भारत के लोगों ने उसे बेहद प्यार दिया है।

लोगों को पेरिस ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से उसे अयोग्य करके बाहर कर दिया गया।

इस बात का दुख पूरे देश को है।

Vinesh Phogat Congress
Vinesh Phogat Congress

अब पहलवानी पर ध्यान नहीं दे पाएंगी

महावीर सिंह ने कहा कि अभी विनेश को 2028 के ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए।

इस बार नहीं तो अगली बार वे गोल्ड मेडल जीत सकती थी।

राजनीति में आकर वे अब पहलवानी पर ध्यान नहीं दे सकेंगी।

नेता की बजाय कोच बन सकती थी

महावीर सिंह फोगाट यह भी कहा कि अगर विनेश को पहलवानी छोड़नी ही है तो उसे एकेडमी खोल कर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी चाहिए थी।

वे खुद की तरह देश के लिए नए पहलवान तैयार कर सकती हैं।

अभी उसके राजनीति करने की उम्र भी नहीं हुई है। उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए था।

विनेश के राजनीति में एंट्री करने से भारत ने एक ओलंपिक खिलाड़ी खो दिया है।

Vinesh Phogat, Bajrang Punia, Congress
Vinesh Phogat, Bajrang Punia, Congress

विनेश ने शुरू किया चुनाव प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद विनेश ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया।

विनेश के साथ ही भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

Vinesh Phogat, Mahavir Phogat, Uncle, Mahavir angry with Vinesh
who is Mahavir Phogat

कौन है महावीर सिंह फोगाट

महावीर सिंह फोगाट खुद पहलवान रहे हैं और भारतीय कुश्ती टीम के कोच भी रहे हैं।

उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

ओलंपिक चैंपियन रेसलर गीता फोगाट और बबिता फोगाट उनकी ही बेटियां है।

महावीर की लाइफ पर ही आमिर खान ने फिल्म दंगल बनाई थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल खुद निभाया था।

- Advertisement -spot_img