Mahavir Phogat Angry On Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने 5 दिन पहले ही कांग्रेस जॉइन की है और वो हरियाणा असेंबली इलेक्शन में जुलाना सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं।
लेकिन इस बात से विनेश के ताऊ महावीर फोगाट बिल्कुल खुश नहीं हैं।
तभी तो उन्होंने ये ऐलान कर दिया है कि वो विनेश के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।
महावीर फोगाट ने ये बात सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तब कही जब वो माउंट आबू से हरियाणा लौटते समय वे सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित एक होटल में रुके।
लोगों के बहकावे में आ गई विनेश- महावीर
बीते रोज ही महावीर फोगाट ने एक बातचीत में इस बात पर दुख जताया था कि विनेश ने इतनी कम उम्र में राजनीति जॉइन कर ली।
उन्होंने कहा कि विनेश को अभी राजनीति में नहीं जाना चाहिए था। यह समय उनके लिए ठीक नहीं है।
अभी विनेश को अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहिए था लेकिन वह कुछ लोगों के बहकावे में आकर राजनीति में चली गई।
Charkhi Dadri, Haryana: Vinesh Phogat’s uncle Mahavir Phogat says, “There was no such planning (of joining Vinesh Phogat politics and contesting election) earlier. Neither Bajrang, nor she had this idea. I don’t know how Congress did it but she had no intentions earlier to… pic.twitter.com/Jdu5H1ADDn
— ANI (@ANI) September 10, 2024
मैं नहीं करूंगा प्रचार – महावीर सिंह फोगाट
आगे महावीर फोगाट ने ये भी कहा कि वो विनेश के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे
महावीर ने कहा- खेल में राजनीति और राजनीति में खेल नहीं होना चाहिए। मैं इसके खिलाफ हूं।
विनेश के पास खेल में मौका है
महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि विनेश के पास अपनी क्षमता दिखाने के लिए काफी समय है।
उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अयोग्य हो गई थी।
भारत के लोगों ने उसे बेहद प्यार दिया है।
लोगों को पेरिस ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से उसे अयोग्य करके बाहर कर दिया गया।
इस बात का दुख पूरे देश को है।
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: Olympian wrestler and Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat’s uncle Mahavir Phogat says, “…She did very well in Paris Olympics but got disqualified in the final. It is my personal opinion that she should participate in 2028 Olympics.… pic.twitter.com/dpBUhLvfYZ
— ANI (@ANI) September 10, 2024
अब पहलवानी पर ध्यान नहीं दे पाएंगी
महावीर सिंह ने कहा कि अभी विनेश को 2028 के ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए।
इस बार नहीं तो अगली बार वे गोल्ड मेडल जीत सकती थी।
राजनीति में आकर वे अब पहलवानी पर ध्यान नहीं दे सकेंगी।
नेता की बजाय कोच बन सकती थी
महावीर सिंह फोगाट यह भी कहा कि अगर विनेश को पहलवानी छोड़नी ही है तो उसे एकेडमी खोल कर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी चाहिए थी।
वे खुद की तरह देश के लिए नए पहलवान तैयार कर सकती हैं।
अभी उसके राजनीति करने की उम्र भी नहीं हुई है। उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए था।
विनेश के राजनीति में एंट्री करने से भारत ने एक ओलंपिक खिलाड़ी खो दिया है।
विनेश ने शुरू किया चुनाव प्रचार
कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद विनेश ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया।
विनेश के साथ ही भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
#WATCH | Julana, Jind (Haryana): Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat says, “These people have made us win in wrestling and they will make us win (in Haryana elections). We have never been able to do anything without God and elders, even today I am nothing without them.… pic.twitter.com/OeFVkzp3mq
— ANI (@ANI) September 10, 2024
कौन है महावीर सिंह फोगाट
महावीर सिंह फोगाट खुद पहलवान रहे हैं और भारतीय कुश्ती टीम के कोच भी रहे हैं।
उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
ओलंपिक चैंपियन रेसलर गीता फोगाट और बबिता फोगाट उनकी ही बेटियां है।
महावीर की लाइफ पर ही आमिर खान ने फिल्म दंगल बनाई थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल खुद निभाया था।