ग्वालियर। मतदान की गोपनीयता भंग करना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को महंगा पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों आरोपी मतदाताओं के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों पर बहोड़ापुर पुलिस थाना और शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में मतदान की गोपनीयता भंग करने के अपराध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ। खास बात ये है मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, लेकिन सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर दो वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद दो मतदाताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
आरोपी मतदाताओं में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, डीआरपी लाइन के मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार शामिल है, जिसने ना सिर्फ मतदान केंद्र का बल्कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन के माध्यम से वोट डालने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया था।
ऐसा करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मतदान की गोपनीयता भंग करने का अपराध माना जाता है, लिहाजा मतदान की गोपनीयता भंग करने के अपराध में रिंकू परमार के विरुद्ध बहोड़ापुर थाना पुलिस में संबंधित सेक्टर ऑफिसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इसी तरह शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 126 बेहटा के मतदाता होकम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा पर भी इसी तरह का आरोप है। उसके खिलाफ शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में केस दर्ज किया गया है।
दोनों ही मामले जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा दिए निर्देश के बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।