Homeन्यूजज्योतिर्लिंग पर मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान, BJP ने बताया- भगवान शिव...

ज्योतिर्लिंग पर मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान, BJP ने बताया- भगवान शिव का अपमान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Mallikarjun Kharge On Jyotirling: नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने खुद की तुलना ज्योतिर्लिंग से कर डाली है।

उन्होंने कहा कि मैं ह‍िंदू हूं, मेरा नाम है मल्लिकार्जुन खरगे, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा है।

खरगे के विवादित बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है और भाजपा ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया और खरगे से माफी की मांग की है।

Mallikarjun Kharge On Jyotirling

दरअसल, रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान यात्रा की शुरुआत की।

इस दौरान आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मेरी पार्टी सेक्लुयर है। मैं चाहता हूं कि हम सभी एक साथ होकर चलें।

भाजपा के लोग लोकतंत्र में मिली शक्ति को खत्म करने का काम कर रहे हैं।

भाजपा नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है।

वो कभी ईवीएम से वोट चुराती है तो कभी आपके चुने हुए विधायक चुराती है।

कभी आपकी पेंशन चुराती है, तो कभी किसानों की एमएसपी चुराती है।’

खरगे ने आगे कहा कि “मैं ह‍िंदू हूं, मेरा नाम है मल्लिकार्जुन खरगे, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा है।”

Mallikarjun Kharge On Jyotirling

Mallikarjun Kharge On Jyotirling: भाजपा ने बोला हमला –

मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर इसे हिंदू आस्था का अपमान करार दिया।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि हिंदू आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है।

पहले कांग्रेस ने श्रीराम का अपमान किया था। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को कांग्रेस ने नाच-गाना बताया था।

अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान शिव का अपमान करते हुए खुद को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया है।

इसके साथ ही पूनावाला ने खरगे के बयान को करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस किसी अन्य धर्म से जुड़ी ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत कर सकती है?

यह वोट बैंक की राजनीति है, जिसमें कांग्रेस हिंदू समाज की आस्था को बार-बार अपमानित कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें – टीआई को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, आप भी रहें साइबर क्राइम से सावधान

- Advertisement -spot_img