Mamta Kulkarni-Dawood Ibrahim: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी (यमई ममता नंद गिरी) एक बार फिर चर्चा में हैं।
इस बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर दिया गया उनका एक विवादास्पद बयान चर्चा में है।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी सफाई पेश करते हुए बड़ा ‘यू-टर्न’ भी ले लिया है।
क्या कहा था ममता कुलकर्णी ने?
ममता कुलकर्णी ने हाल ही में गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दाऊद इब्राहिम के बारे में चौंकाने वाले बयान दिए।
उन्होंने कहा, “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है, उन्होंने मुंबई ब्लास्ट नहीं कराया। वह टेररिस्ट नहीं हैं। उन्होंने मुंबई में कभी ब्लास्ट नहीं किया।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद दाऊद इब्राहिम से कभी नहीं मिली हैं।
#BigBreaking @Mamta Kulkarni, who wears the cloak of religion and feigns spirituality, has not lost her love for her lovers… Look at Mamta’s love for @Dawood, whom the entire world has branded a terrorist.@Underworld #Mumbai #Actress #Mamtakulkarni #Sanatan #Hindu #Terrorist pic.twitter.com/Zx2rISJmSB
— Mukund Shahi (@Mukundshahi73) October 30, 2025
यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया और मीडिया में तूफान खड़ा हो गया।
1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी माने जाने वाले दाऊद इब्राहिम को ‘निर्दोष’ बताने के इस बयान पर जमकर आलोचना हुई।

विवाद के बाद दी ये सफाई, ‘विक्की गोस्वामी के लिए कही थी’
विवाद बढ़ते देख ममता कुलकर्णी ने जल्द ही अपने बयान पर सफाई दी।
उन्होंने दावा किया कि उनके कथन को गलत तरीके से पेश किया गया और वह दाऊद इब्राहिम के बारे में नहीं, बल्कि अपने कथित पति विक्की गोस्वामी के बारे में बात कर रही थीं।
- उन्होंने कहा, “मैंने दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी के लिए ये बातें कही थीं।”
- ममता के मुताबिक, एक रिपोर्टर ने दाऊद इब्राहिम से उनके संबंधों के बारे में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह दाऊद से कभी नहीं मिलीं और जिस व्यक्ति (विक्की गोस्वामी) के संपर्क में थीं, वह देश विरोधी नहीं है।
View this post on Instagram
- उन्होंने जोर देकर कहा, “विक्की गोस्वामी न आतंकी है, न देश विरोधी और न ही उसने कोई ब्लास्ट कराया है।”
- उनका कहना था कि कुछ लोगों ने उनकी पूरी बात को समझे बिना ही उसे दाऊद इब्राहिम से जोड़ दिया।
ममता कुलकर्णी का अतीत और विवाद
ममता कुलकर्णी का जीवन हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा है।
1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं ममता ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और आध्यात्मिक पथ पर चल पड़ीं।
फिल्मी करियर और विवाद:
ममता ने ‘आशिक आवारा’, ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
साल 1993 में एक मैगजीन के लिए उनका टॉपलेस फोटोशूट काफी चर्चा में रहा।

विक्की गोस्वामी से संबंध:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता का नाम ड्रग्स तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय मामले में सामने आया था, जिसमें दुबई के रहने वाले उनके कथित पति विक्की गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था।
विक्की पर अंडरवर्ल्ड गैंग्स से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि ममता ने हमेशा इन आरोपों और अपनी शादी का खंडन किया है।

आध्यात्मिक सफर और किन्नर अखाड़ा:
साल 2025 के प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनकर उभरीं और उनका नाम यमई ममता नंद गिरी रखा गया।
हालांकि, इस नियुक्ति का बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत कई संतों ने विरोध किया था।
उन्होंने कुछ दिनों बाद यह पद छोड़ दिया था, लेकिन बाद में इस्तीफा वापस ले लिया।
#MamtaKulkarni says, “I am resigning from the post of Mahamandaleshwar of Kinnar Akhada. I have been ‘sadhvi’ since my childhood and I’ll continue to be so…”
(Source – Mamta Kulkarni) pic.twitter.com/BOu9PAyQcD
— TIMES NOW (@TimesNow) February 11, 2025
बयानबाजी ने फिर खड़ा किया सवाल
ममता कुलकर्णी का यह नया विवाद एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है।
उनके बयान और फिर तुरंत बाद में आई सफाई ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक तरफ जहां उन्होंने अपने आध्यात्मिक साधना पर जोर दिया है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की बयानबाजी उनके नए रूप पर सवालिया निशान लगाती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वह अपने इस बयान से पूरी तरह कैसे उबर पाती हैं और उनका आध्यात्मिक सफर आगे किस राह चलता है।


