Homeन्यूजमंडीदीप में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में...

मंडीदीप में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mandideep Rape Case: रायसेन जिले के मंडीदीप इलाके में एक छह वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना के विरोध में लोगों का गुस्सा तीसरे दिन सड़कों पर फूट पड़ा।

सोमवार को हुए प्रदर्शनों के कारण मंडीदीप से भोपाल की ओर जाने वाली सड़क पर 14 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे हजारों वाहन फंसे रहे।

प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा भी लेना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 21 नवंबर की शाम की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी।

तभी 23 वर्षीय आरोपी सलमान वहां से गुजरा और उसने बच्ची को अकेला देखकर उसे चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ ले गया।

आरोपी बच्ची को पास के जंगल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया।

Mandideep Rape Case, Mandideep jam, Bhopal traffic jam, rape of 6 year old girl, Mandideep protest, entire Hindu society, Mandideep news, Raisen crime news, Bhopal traffic news, Mandideep, Salman accused, mp news, crime news, minor rape

बाद में, स्थानीय लोगों ने बच्ची को जंगल में रोते हुए पाया।

फिलहाल, बच्ची का भोपाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

जाम के चलते अस्त-व्यस्त हुई यातायात व्यवस्था

घटना के बाद से लगातार तीसरे दिन भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

सोमवार को ‘सकल हिंदू समाज’ के सदस्यों ने सड़क पर बैठकर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया।

इसके चलते मंडीदीप से भोपाल की ओर 14 किलोमीटर और मंडीदीप से औबेदुल्लागंज की ओर नाहर फैक्ट्री टोल नाके तक लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

मंडीदीप के मंगल बाजार इलाके में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भी न्याय की मांग को लेकर रास्ता रोका।

Mandideep Rape Case, Mandideep jam, Bhopal traffic jam, rape of 6 year old girl, Mandideep protest, entire Hindu society, Mandideep news, Raisen crime news, Bhopal traffic news, Mandideep, Salman accused, mp news, crime news, minor rape

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर करीब 50-60 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

प्रदर्शनकारियों को हटाने और यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस ने हल्के बल प्रयोग और लाठीचार्ज भी किया।

हालांकि, इसके बाद भी कई लोग सड़क पर वापस आ गए।

अशोक नदी के पास लगे जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Mandideep Rape Case, Mandideep jam, Bhopal traffic jam, rape of 6 year old girl, Mandideep protest, entire Hindu society, Mandideep news, Raisen crime news, Bhopal traffic news, Mandideep, Salman accused, mp news, crime news, minor rape

आरोपी फरार, पुलिस ने घोषित किया इनाम

घटना को लगभग 85 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी सलमान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

Mandideep Rape Case, Mandideep jam, Bhopal traffic jam, rape of 6 year old girl, Mandideep protest, entire Hindu society, Mandideep news, Raisen crime news, Bhopal traffic news, Mandideep, Salman accused, mp news, crime news, minor rape

कैसे खुला जाम?

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।

एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का समय मांगा।

इस आश्वासन के बाद लोगों ने करीब साढ़े तीन घंटे चले प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।

इसके बाद फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू हुआ और यातायात धीरे-धीरे सामान्य होने लगा।

अनुमान है कि पूरी तरह सामान्य होने में अभी डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा।

- Advertisement -spot_img