Manpur Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
महाकाल दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैवलर एक बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई।
इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर और दो घायलों की अस्पताल में मौत हो गई।
वहीं 16 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं।
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैवलर चालक की लापरवाही को लेकर पूछताछ की जा रही है।
ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर टैंकर से टकराई
पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
तेज रफ्तार ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी।
इसके बाद संतुलन बिगड़ने से तेज रफ्तार में दौड़ रहा वाहन सामने से आ रहे टैंकर से जा भिड़ा।
हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 16 यात्री घायल हो गए।
![ट्रैवलर ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारी।](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/ट्रैवलर-ने-टैंकर-को-पीछे-से-टक्कर-मारी।.jpeg)
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर की गति बहुत तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
![हादसे में ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/हादसे-में-ट्रैवलर-का-अगला-हिस्सा-बुरी-तरह-डैमेज-हो-गया।.jpg)
बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैवलर टैंकर में जा घुसा, जिससे वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था।
घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
ट्रेवलर में सवार यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे, जो उज्जैन महाकाल के दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।
फिलहाल, घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है।
घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो घायलों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इंदौर के एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 18 घायल लाए गए थे।
इनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
![2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/2-घायलों-ने-इलाज-के-दौरान-दम-तोड़ा.jpeg)
एक बच्चे को पीआईसीयू में एडमिट किया गया है।
एमवाय अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकतर यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
![ट्रैवलर सवार दो महिलाओं की मौत](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/ट्रैवलर-सवार-दो-महिलाओं-की-मौत.jpeg)
वहीं, मानपुर थाने के एसआई के मुताबिक मृतकों में दो बाइक सवार भी शामिल हैं।
हादसे में धरमपुरी के रहने वाले हिमांशु और सेंधवा के रहने वाले शुभम की मौत हुई है।
![बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/बाइक-सवार-दो-लोगों-की-मौत-हो-गई।.jpeg)
इसके अलावा ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी जान चली गई, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे में ये 16 घायल के नाम –
- सविता पति तुकाराम (40)
- रेणु पति सुभाष (35)
- स्नेहल पति रामचंद्र (27)
- तीर्थ पिता रामचंद्र (40)
- श्रुति पति अमर (32)
- बांगल पति विद्याप्पा (55)
- बसवराज पिता शिवाजी (36)
- शिवाजी पिता श्रीकांत (31)
- बबीता पिता फकीरा (56)
- राजू पिता किशप्पू (63)
- मालवा पति कृष्णा (60)
- सुनीता पति श्रीकांत (50)
- प्रशांत पिता कलप्पा (52)
- शंकरवा पिता बाबू (60)
- लता पति मुकेश (62)
- पांडुरंगा पिता शिवाजी (44)