Homeन्यूजछतरपुर से बागेश्वर धाम जाते समय ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं का ऑटो,...

छतरपुर से बागेश्वर धाम जाते समय ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं का ऑटो, 7 की मौत और 6 से ज्यादा घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Road Accident In Chhatarpur: छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार ऑटो रिक्‍शा हाइवे पर ट्रक से जा भिड़ा।

मंगलवार को सुबह करीब 5:00 बजे झांसी खजुराहो हाइवे एनएच 39 पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम के लिए निकले थे, लेकिन आटो चालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली।

कदारी के पास पहुंच कर तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा नंबर यूपी 95 एटी 2421 हाइवे पर ट्रक नंबर पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गया।

Road Accident In Chhatarpur: हादसे में मरने वालों में बच्चे-बुजुर्ग शामिल –

हादसे में मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घटना की सूचना लगते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चश्मदीदों के मुताबिक ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे।

Road Accident In Chhatarpur: इनकी हुई मौत –

सड़क हादसे में मरने वाले उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के हैं।

इनमें ऑटो ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाह, जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे गोविंद, लालू और डेढ़ साल की अंशिका शामिल हैं।

पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – Train Cancelled: रक्षाबंधन से ठीक पहले रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें, देखें List

एसपी पहुंचे अस्पताल – 

घटना के बाद एसपी अगम जैन अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे।

सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिकी चौबे के मुताबिक, हादसा सुबह पांच बजे हुआ था।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Road Accident In Chhatarpur: हो चुके हैं कई हादसे –

बागेश्वरधाम जाते और आते समय पिछले माह में कई हादसे हो चुके हैं और इन हादसों में कई लोगों की जान तक जा चुकी है।

ऑटो चालक ओवरलोड सवारी बिठा लेते हैं और इसकी कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में सलाइन लगाने के बाद बिगड़ी मरीज तबीयत, हुई मौत; 6 की हालत गंभीर

- Advertisement -spot_img