Homeन्यूजगाय को टक्कर मारकर पलटा मिनी ट्रक, नीचे दबने से पिता-पुत्र समेत...

गाय को टक्कर मारकर पलटा मिनी ट्रक, नीचे दबने से पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Truck Overturns On Bike Riders: बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एक मिनी ट्रक ने पहले गाय को टक्कर मारी।

इसके बाद वह वहां से गुजर रहे बाइक सवारों और राहगीरों पर पलट गया।

इस हादसे में दोनों राहगीर और पिता-पुत्र बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया।

इसके बाद ही शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा सका।

Truck Overturns On Bike Riders

Truck Overturns On Bike Riders: रात 1 बजे हुआ हादसा –

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार औऱ शनिवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे यह हादसा हुआ।

सेंधवा के पुराने एबी रोड स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक कर आगे निकला।

सरकारी स्कूल के सामने पहुंचते ही उसने पहले गाय को टक्कर मारी और फिर पलट गया।

हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए।

Truck Overturns On Bike Riders

Truck Overturns On Bike Riders: सड़क किनारे खड़े थे सभी मृतक –

बताया जा रहा है कि सभी मृतक नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे।

सभी सड़क के किनारे खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, सभी सेंधवा में ही एक निजी कंपनी में मजदूरी करते थे।

देर रात काम खत्म कर शहर से 10 किलोमीटर दूर अपने गांव साली कला लौट रहे थे।

Truck Overturns On Bike Riders

हादसे में इनकी हुई मौत –

  1. रिंगनिया (40 वर्ष) पिता जाड़ियां मेहता
  2. जितेंद्र (18 वर्ष) पिता रिंगनिया मेहता
  3. बबलू (17 वर्ष) पिता पूनिया मेहता
  4. श्यामलाल (35 वर्ष) पिता नंगा बडवा मेहता

पंजाब जा रहा था ट्रक –

जानकारी के मुताबिक, ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें – टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत, कट गए मृतकों के हाथ-पैर

- Advertisement -spot_img