MNS’s Recognition Cancelled: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था।
लेकिन अब राज ठाकरे को एक और झटका लग सकता है। खबर है कि चुनाव आयोग जल्द ही मनसे पार्टी की मान्यता रद्द कर सकता है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
125 में से एक भी सीट नहीं जीत पाए
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे ने 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वो एक भी सीट नहीं जीत पाए।
यहां तक की राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए। पार्टी को 125 सीटों पर कुल 1,002,557 वोट ही मिले है।
इसलिए रद्ध हो सकती है मान्यता
विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर न मिलने पर मान्यता जा सकती है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी को सिर्फ 1.55 प्रतिशत वोट मिले हैं।
ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commission ) राज ठाकरे की पार्टी मनसे (MNS) की मान्यता रद्द कर सकता है।
Today I presented the manifesto of Maharashtra Navnirman Sena. This comprehensive manifesto has been presented in the form of questions facing Maharashtra and its answers. Attached is the link to this manifesto. You can download the booklet from here. I request the people of… pic.twitter.com/wq2EkRxp3e
— Raj Thackeray (@RajThackeray) November 15, 2024
राज ठाकरे ने बुलाई बैठक
दूसरी तरफ राज ठाकरे ने अपने आवास पर 25 नवंबर को पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है।
चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की चर्चा हो सकती है।
महायुति की बड़ी जीत
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है।
बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है।
महा विकास अघाड़ी गठबंधन महज 48 सीटों पर सिमटकर रह गया. कांग्रेस 16 सीटें, शिवसेना यूबीटी 20 सीटें और एनसीपी (SP) सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाईं।