Homeन्यूजमोहन कैबिनेट का फैसलाः MP में शराब नीति को लेकर काम करेगी...

मोहन कैबिनेट का फैसलाः MP में शराब नीति को लेकर काम करेगी कमिटी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Mohan Cabinet Decision 4 December: भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक बुधवार को खत्म हो गई जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

प्रदेश के शराब नीति को लेकर कमिटी काम करेगी। साथ ही 25 करोड़ के निवेश वाले थर्मल पावर प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा।

25 करोड़ के निवेश वाले 41 हजार मेगावाट वाले थर्मल पावर प्लांट से हजारों लोग रोजगार मिलेगा। केंद्र से भी इसे मंजूरी मिली है।

वहीं शराब नीति को लेकर कमेटी काम करेगी।

Mohan Cabinet Decision 4 December: नवीनीकरण ऊर्जा में लगने वाले उपकरण के पार्क के लिए मप्र का चयन हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ की राशि देगी।

इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में मेगा औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

साल 2025 को प्रदेश में रोजगार और उद्योग वर्ष के रूप में बनाया जाएगा।

इसमें एमएसएमई और उद्योग विभाग के साथ विज्ञान टेक्नोलॉजी, कुटीर और ग्राम उद्योग, माइनिंग, नवीनीकरण ऊर्जा, उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग आदि विभाग की साल भर गतिविधियां संचालित की जाएगी।

किस क्षेत्र में कैसे निवेश आए, इसके लिए विभागों को चुनौती के रूप में जवाबदारी दी गई है।

7 दिसंबर को नर्मदापुर में रीजनल इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया जाएगा।

धान और सोयाबीन खरीदी जारी है, सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिले में समीक्षा करने को कहा है।

पूरे प्रदेश में गीता जंयती धूमधाम से बनाई जाएगी।

8 से 11 दिसंबर तक उज्जैन में और 11 दिसंबर को भोपाल और अन्य जिलों में गीता जंयती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे।

Mohan Cabinet Decision 4 December: हर वर्ष की तरह 15 से 19 दिसंबर तक ग्वालियर में तानसेन समारोह आय़ोजित किया जाएगा।

पार्वती कालीसिंध और चंबल नदी जोड़ो अभियान को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 75 हजार करोड़ का एमओयू साइन हो चुकी है।

इससे प्रदेश के 11 जिले गुना शिवपुरी सीहोर देवास राजगढ़ उज्जैन, आगर मालवा शाजापुर इदौर मंदसौर और मुरैना के 2094 गांवों में 6 लाख हेक्टेयर सिंचाई होगी।

पेयजल की भी व्यवस्था होगी, इसके लिए बजट शासन द्वारा जल्द स्वीकृत किया जाएगा।

उज्‍जैन सिंहस्‍थ से पहले इंदौर से उज्‍जैन के बीच के करोड़ों रुपयों के फोरलेन और टू-लेन बनाएं जाएंगे।

इससे उद्योगों के साथ-साथ रोजगार को भी लाभ मिलेगा।

इंदौर के देपालपुर से उज्जैन के हिंगोरिया तक 2 लेन 32 किमी की सड़क बनेगी।

फोरलेन से पीथमपुर का औद्योगिक विकास भी होगा।

मध्य प्रदेश में बाबा साहब के पंच तीर्थ का किया जाएगा निर्माण।

ये भी पढ़ें – गोल्डन टेंपल के बाहर सुखबीर बादल पर हमला, जानें कौन है आरोपी नारायण सिंह चौरा

- Advertisement -spot_img