Shikshak Awas Yojana: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार महिला टीचर्स को घर बनाकर देने जा रही है।
महिला टीचर्स को फ्लैट बनाकर देगी सरकार
स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पदस्थ महिला शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था करेगा।
दूरस्थ इलाकों में पदस्थ इन शिक्षकों के लिए आवास निर्माण की योजना बनाई गई है, जिससे महिला टीचर्स को आने-जाने में सुविधा मिल सके।
इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से तत्काल जरूरी जानकारी मांगी है।
आवासों का निर्माण बहुमंजिला फ्लैट के रूप में होगा
यह पहला मौका है जब शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था होने जा रही है।
आवास निर्माण के लिए हर जिले से 3 से 5 एकड़ खाली जमीन की जानकारी मांगी गई है।
विकासखंड मुख्यालय, नगर पंचायत और नगर पालिका मुख्यालय में करीब 100 टीचर्स के लिए सरकारी आवास बनाए जाएंगे।
इन आवासों का निर्माण बहुमंजिला फ्लैट के रूप में होगा, जो ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे जहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से मिल सके।
फिलहाल अभी दूरस्थ इलाकों में पदस्थ महिला टीचर्स को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जल्द शुरु होगा सरकारी आवासों का निर्माण
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है। इसकी एक मुख्य वजह आवास की व्यवस्था न होना बताया गया है।
इसे आधार बनाते हुए स्कूल शिक्षा विभाग रहवासी क्षेत्रों को विकसित करने जा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय (PWD) ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए और 7 दिन में जानकारी मांगी है।
जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग को ऐसे बड़े नगर या कस्बों के नामों की जानकारी देंगे, जहां पर महिला टीचर्स के लिए आवास बनाए जा सकते हैं।
इसके बाद जल्द से जल्द सरकारी आवासों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
बता दें मध्यप्रदेश में 94 हजार स्कूल हैं, इनमें एक लाख से अधिक महिला शिक्षक हैं।
ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में इनकी संख्या 25 हजार से अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें – मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा काम, डर कर रोने लगे बच्चे