Homeन्यूजशादी का खाना खाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त के बाद...

शादी का खाना खाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Food Poisoning In Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों में लोग सबसे ज्यादा खाने को एंजाय करते हैं।

कई लोग तो रिसेप्शन का खाना खाने के बाद ही ये तय करते हैं कि शादी अच्छी थी या बुरी।

अगर आप भी इन लोगों में शामिल है तो फिर ये खबर आपके लिए है और हो सकता है कि ये खबर पढ़ने के बाद आप किसी भी शादी में खाना खाने से पहले 10 बार सोचे…

शादी का खाना खाकर 100 से ज्यादा बीमार

दरअसल, छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम खुटेरी में 110 से ज्यादा लोग शादी का खाना खाकर बीमार हो गए हैं।

इन सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Balod news, Chhattisgarh News, wedding food, 110 people sick, food poisoning,
Food Poisoning In Wedding

मामले की जांच में जुटे सीएमएचओ का कहना है कि सभी बीमार ग्रामीणों की स्थिति अब बेहतर है और सभी का इलाज किया जा रहा है।

अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया गया

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इसके अलावा, कुछ गंभीर मरीजों को गुंडरदेही सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है।

Balod news, Chhattisgarh News, wedding food, 110 people sick, food poisoning,
Food Poisoning In Wedding

इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों की तबीयत बिगड़ने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

खाने के सैंपल की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव में जागरूकता फैलाने और संभावित कारणों का पता लगाने के लिए टीम को सक्रिय कर दिया है।

फिलहाल, शादी समारोह में परोसे गए खाने के सैंपल की जांच की जा रही है ताकि फूड प्वाइजनिंग की असल वजह का पता लगाया जा सके।

Balod news, Chhattisgarh News, wedding food, 110 people sick, food poisoning,
Food Poisoning In Wedding

शादी में खाने के दौरान बरते ये सावधानी

  • अगर आप भी शादियों में खाना खाने के शौकीन है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी खाना आप खा रहे हैं वो ताजा हो।
  • भूख से ज्यादा न खाएं।
  • ज्यादा तला-भुना भी न खाएं।
  • पहले से कटे हुए सलाद और फल खाने से बचें।
- Advertisement -spot_img