Homeन्यूजपुलिस ने पकड़ा ट्रक में छिपा 6 करोड़ का गांजा, चारे की...

पुलिस ने पकड़ा ट्रक में छिपा 6 करोड़ का गांजा, चारे की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे दिल्ली

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Morena Ganja Smuggling: गुरुवार रात को मुरैना पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर चेकिंग के दौरान करीब 30 क्विंटल गांजा बरामद किया है।

इसकी कीमत करीब 6 करोड़, 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बताया कि ये ट्रक नासिक (महाराष्ट्र) से दिल्ली जा रहा था।

पुलिस को मुखबिरों ने दी थी सूचना

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी गुरुवार रात गांजे की बड़ी खेप सविता पुरा से होकर गुजरने वाली है।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने सविता पुरा के पास चैकिंग पॉइंट लगा दिया।

कुछ देर बाद उनको एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, पुलिसकर्मियों ने चालक को रोकने के लिए इशारा किया।

पुलिस जा इशारा देखते ही चालक ने ट्रक को एक साइड लगा दिया।

चालक नीचे उतरकर आया तो पुलिसकर्मियों ने ट्रक में भरे माल के बारे में पूछताछ की।

Morena News, Ganja seized in Morena, 30 quintals ganja seized, ganja worth 6 crores,
Morena Ganja Smuggling

चोकर की बोरियों के नीचे छुपा था गांजा

ड्राइवर ने बताया कि, उसके ट्रक में पशुओं को खिलाया जाने वाला चोकर भरा हुआ है।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक में चढ़कर तलाशी ली तो ऊपर चोकर की बोरियां भरी हुई थीं।

मगर जब पुलिस ने नीचे रखी प्लास्टिक की बोरियों को टटोलना शुरू किया तो चालक घबरा गया।

शक होने पर पुलिस ने प्लास्टिक की सभी बोरियों को नीचे उतारकर चैक किया तो उनमें गांजा भरा हुआ था।

120 बोरियों में 30 क्विंटल गांजा

पुलिस ने ट्रक में रखी कुल 120 बोरियों का वजन कराया तो उसमें 30 क्विंटल 98 किलो गांजा पाया गया।

इसका बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ 20 लाख रुपये बताया गया है।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया

Morena News, Ganja seized in Morena, 30 quintals ganja seized, ganja worth 6 crores,
Morena Ganja Smuggling

लगातार बयान बदल रहा है ड्राइवर

शुरुआत में चालक ने दावा किया कि गांजे की खेप ओडिशा से लाई गई थी, लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि यह नासिक से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

ड्राइवर बार-बार अपने बयान बदल रहा है। इससे पुलिस को शक है कि इस अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट के तार बड़े माफियाओं से जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है, जो इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

- Advertisement -spot_img