Son Chained 7 Years By Mother: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहां एक 30 वर्षीय युवक को उसकी मां ने 7 साल तक बेड़ियों में जकड़कर रखा।
युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसकी मां ने उसे मोटी जंजीरों से बांधकर रखा था।
यह घटना खजराना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हो रही थी।
लेकिन पुलिस, समाज और राहगीरों ने इसे नजरअंदाज किया।
NGO ने युवक को भेजा मेंटल हॉस्पिटल, मां ने किया हंगामा
सूचना मिलने के बाद इंदौर के एक एनजीओ “प्रवेश” ने इस मामले पर ध्यान दिया और शुक्रवार को युवक का रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम और पुलिस को युवक की मां से भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
महिला ने रेस्क्यू टीम के सदस्य को हिंसक तरीके से रोका, साथ ही वह खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही।
महिला का कहना था कि उसके बेटे पर किसी ने जादू-टोना किया है और वह उसे ही संभाल सकती है।
रेस्क्यू टीम ने महिला से बेड़ियों की चाबी छीनी और तालों को खोलने की कोशिश की, लेकिन जंग लगने के कारण ताले नहीं खुले।
इसके बाद टीम ने छैनी और हथौड़े से युवक की बेड़ियों को तोड़ा।
दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को मुक्त किया गया और उसे इलाज के लिए सरकारी मानसिक अस्पताल भेजा गया।
मां ने बेटे को जंजीरों से इसलिए बांधकर रखा
स्थानीय निवासियों के अनुसार युवक का नाम जैद अली है और उसकी मानसिक स्थिति खराब है।
वह अक्सर पत्थर फेंकता था और महिलाओं को गालियां देता था।
उसके आसपास के लोग उसे भोजन और पानी देते थे, लेकिन उसकी मां उसे हमेशा जंजीरों में ही बांधे रखती थी।
जैद अली की बहन सारा ने बताया कि उनकी मां हमेशा इलाज से बचती रही और जैद को झाड़-फूंक करती रही।
महिला भीख मांगकर अपना और बेटे का पालन करती है।
पिछले 8 साल से वह सड़कों पर ही रह रही थी और अपने बेटे को बांधकर रखती थी।
संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि बेड़ियों से बंधे होने के कारण जैद की मानसिक स्थिति और बिगड़ गई।
अब उसका सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराएंगे और ठीक होने पर भिक्षुक केंद्र लाएंगे।
उम्मीद है वह 6 माह में समाज की मुख्यधारा में आ जाएगा।