Homeन्यूजविधवा महिला ने पटवारी को मारा थप्पड़, शिकायत हटाए जाने से थी...

विधवा महिला ने पटवारी को मारा थप्पड़, शिकायत हटाए जाने से थी नाराज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Woman Slaps Patwari: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक विधवा महिला के साहसिक कदम ने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार और जनता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की चर्चा छेड़ दी है।

ईसागढ़ तहसील कार्यालय में एक पटवारी को थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे मामले को हवा दी है।

यह घटना हैदर गांव की रहने वाली एक विधवा महिला लक्ष्मीबाई अहिरवार और ईसागढ़ तहसील के पटवारी राजेश बैरवा के बीच हुई।

मामला तब सामने आया जब लक्ष्मीबाई ने पटवारी पर रिश्वत लेने और फिर उनकी शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगाया।

दफ्तरों का चक्कर लगाकर परेशान हो गई थी महिला

लक्ष्मीबाई के मुताबिक, उन्होंने अपनी जमीन के बटांकन सीमांकन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने के लिए पटवारी राजेश बैरवा को 2 हजार रुपए दिए थे।

लेकिन, पैसे लेने के बावजूद पटवारी ने उनका काम नहीं किया।

काफी दिनों तक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने और अपना काम न होते देख वह परेशान हो गईं।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई

थक-हार कर उन्होंने अपनी समस्या का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज होने के बाद मामला उसी पटवारी के पास भेजा गया, जिस पर आरोप लगे थे।

पटवारी ने लक्ष्मीबाई को मंगलवार को तहसील कार्यालय बुलाया।

पटवारी ने छीना मोबाइल, क्लोज की शिकायत 

लक्ष्मीबाई का आरोप है कि कार्यालय पहुंचने पर पटवारी ने उनसे उनका मोबाइल फोन छीन लिया और खुद ही सीएम हेल्पलाइन में दर्ज उनकी शिकायत को फोर्सली क्लोज कर दिया।

यह देखकर लक्ष्मीबाई का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पटवारी को थप्पड़ मार दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बन गया, जो बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ थप्पड़ मारने का वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लक्ष्मीबाई पटवारी पर जोर से थप्पड़ जड़ती हैं।

इस घटना के बाद पटवारी ने खुद थाने में जाकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना सरकारी तंत्र में आम आदमी के सामने आने वाली दिक्कतों और भ्रष्टाचार की पोल खोलती है।

एक गरीब विधवा महिला जो अपने हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही थी, जब उसके सामने शिकायत का आखिरी रास्ता भी बंद हो गया, तो उसका गुस्सा फूट पड़ा।

इस घटना ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर जनता के हित के लिए बनाई गई शिकायत प्रणालियों का इस तरह दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है।

Patwari slap video, Ashoknagar Patwari dispute, CM helpline complaint, Woman Slaps Patwari, Isagarh tehsil viral video, Madhya Pradesh news, Laxmibai Ahirwar, Patwari Rajesh Bairwa, allegation of bribe, mp news

- Advertisement -spot_img