HomeTrending NewsMP में बारिश का कहर: पानी-पानी हुआ भोपाल-बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा,...

MP में बारिश का कहर: पानी-पानी हुआ भोपाल-बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा, सड़कें, घर और हाईवे पानी में डूबे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Heavy Rain In MP: मध्य प्रदेश में इस साल मानसून ने भारी तबाही मचाई है।

लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

नदियां और नाले उफान पर हैं, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को प्रदेश के 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 14 जिलों में अति भारी और 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पानी में डूबी राजधानी भोपाल

राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर के कई इलाकों में सड़कों, घरों और दुकानों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है।

भोपाल-इंदौर हाईवे पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बैरागढ़ के पास बड़े तालाब के आसपास का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

बड़े तालाब और डैम का बढ़ा जलस्तर

लगातार बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर 1660.40 फीट से बढ़कर 1660.65 फीट हो गया है।
कोलार डैम का जलस्तर 454.89 मीटर से 454.94 मीटर और कलियासोत डैम का जलस्तर 502.75 मीटर से 502.80 मीटर तक पहुंच गया है।
Heavy rain in Bhopal, Bhopal waterlogging, Kaliyasot dam, Big pond water level, Madhya Pradesh rain, Madhya Pradesh, Congress Bhopal, Heavy rain in Madhya Pradesh, Monsoon 2025, Flood in Madhya Pradesh, Satpura dam gates opened, Tawa dam water level, Brother and sister swept away in Vidisha, Bhopal rain alert, Madhya Pradesh weather, Weather update
Heavy Rain In MP
मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम का एक गेट टेस्टिंग के लिए खोला गया।
गेट खोलने से पहले साइरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया।
यह इस सीजन में पहली बार हुआ जब कलियासोत डैम का गेट खोला गया।

विदिशा में भाई-बहन की जान पर बनी आफत

इसी बीच विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान एक स्कूली बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी।
अचानक तेज बहाव में बच्ची बह गई। उसे बचाने की कोशिश में उसका भाई भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी बहाव में बहने लगा।
बच्ची एक लोडिंग वाहन के नीचे से बहते हुए चौराहे तक पहुंच गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और दोनों भाई-बहन को सुरक्षित बचा लिया।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी, लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई ने दो मासूमों की जान बचा ली

लोगों की परेशानी और प्रशासन की तैयारी

भारी बारिश से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
दुकानों और घरों में पानी घुसने से सामान खराब हो रहा है।
प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए टीमें तैनात की हैं, लेकिन हालात अभी नियंत्रण में नहीं हैं।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है।
Heavy rain in Bhopal, Bhopal waterlogging, Kaliyasot dam, Big pond water level, Madhya Pradesh rain, Madhya Pradesh, Congress Bhopal, Heavy rain in Madhya Pradesh, Monsoon 2025, Flood in Madhya Pradesh, Satpura dam gates opened, Tawa dam water level, Brother and sister swept away in Vidisha, Bhopal rain alert, Madhya Pradesh weather, Weather update
Heavy Rain In MP

स्कूलों में छुट्टियां, बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा।
भोपाल में सेंट फ्रांसिस स्कूल ने सुबह 10:30 बजे छुट्टी घोषित कर दी ताकि बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।
इसी तरह, कार्मल कॉन्वेंट और सेंट जोसेफ कोएड स्कूल ने भी बारिश को देखते हुए बच्चों को जल्दी घर भेजने का फैसला किया।
नर्मदापुरम में सुबह 8:30 बजे स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया, हालांकि उससे पहले कई बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे।
रायसेन में भी सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल ने छुट्टी की घोषणा की।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने भोपाल की स्थिति पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हुजूर विधानसभा के प्रेमपुरा गांव में बारिश ने विकास की पोल खोल दी है।
उन्होंने बताया कि बारिश के कारण रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए और पुल न होने से ग्रामीणों को बीमार व्यक्ति को खटिया पर लादकर शहर ले जाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अगर राजधानी का यह हाल है, तो पूरे प्रदेश की स्थिति कितनी खराब होगी

बांधों के गेट खुले, बाढ़ का खतरा बढ़ा

बारिश के कारण मध्य प्रदेश के कई बांधों में पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।
बैतूल के सारणी में स्थित सतपुड़ा डैम के पांच गेट 2.2 फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं।
इस बांध में अब तक 757 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
प्रशासन ने आसपास के इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं, इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं, और एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
तवा डैम का जलस्तर 1159.80 फीट तक पहुंच चुका है।
इससे नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
भोपाल और सीहोर में कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है, और बड़ा तालाब का जलस्तर 1661.05 फीट तक पहुंच गया है, जो इसके फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से थोड़ा ही कम है।
Heavy rain in Bhopal, Bhopal waterlogging, Kaliyasot dam, Big pond water level, Madhya Pradesh rain, Madhya Pradesh, Congress Bhopal, Heavy rain in Madhya Pradesh, Monsoon 2025, Flood in Madhya Pradesh, Satpura dam gates opened, Tawa dam water level, Brother and sister swept away in Vidisha, Bhopal rain alert, Madhya Pradesh weather, Weather update
Heavy Rain In MP

सड़कों पर जलभराव, यातायात ठप

भोपाल और विदिशा जैसे शहरों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
विदिशा के शमशाबाद और शाहपुर पुलिया में पानी भरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए निकलने में परेशानी का सामना कर रहे हैं।
सीहोर के बुधनी और इछावर में प्राकृतिक झरनों में पानी की तेज धारा देखी गई है।
प्रशासन ने इन इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है, लेकिन कुछ लोग अब भी इन खतरनाक स्थानों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ रहा है।

भारी बारिश का कारण

मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और ट्रफ के कारण भारी बारिश हो रही है।
सोमवार से इस स्थिति में तेजी आई है, और मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है।
इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में 25.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 70% ज्यादा है।
ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे आठ जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में मानसून ने जहां हरियाली लाई, वहीं भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें भी खड़ी कर दीं।
बांधों के गेट खुलने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, और सड़कों पर जलभराव ने जनजीवन को ठप कर दिया है।
प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद किए गए हैं, और नदियों के किनारे बसे गांवों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
- Advertisement -spot_img