MP BJP Speaking Training: मध्य प्रदेश के BJP नेताओं के बार-बार विवादित बयान देने के बाद पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है।
अब जून महीने से सभी मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक मंचों पर सही तरीके से बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसका मकसद नेताओं को संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी से बोलने के लिए तैयार करना है।
दरअसल, पार्टी मंत्रियों के विवादित बयानों से परेशान हो चुकी है और इसका सटीक हल निकालना चाहती है।
सभी नेताओं को कम्युनिकेशन स्किल्स की ट्रेनिंग
हाल में कई BJP नेताओं के बयानों ने पार्टी को परेशानी में डाल दिया है।
मंत्री विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकियों की बहन” कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
वहीं, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर एक असंवेदनशील बयान दिया, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ।
इन घटनाओं के बाद BJP ने तय किया है कि अब सभी नेताओं को कम्युनिकेशन स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कहां और कैसे होगी ट्रेनिंग?
- यह प्रशिक्षण जून महीने में शुरू होगा।
- प्रदेश के सभी 164 विधायकों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
- प्रशिक्षण शिविर नर्मदा नदी के किनारे आयोजित किया जा सकता है।
- नेताओं को सिखाया जाएगा कि किस मुद्दे पर कैसे बोलना है और किन विषयों से बचना चाहिए।
- इसका मकसद पार्टी की छवि सुधारना और भविष्य में विवादों से बचना है।

इन नेताओं के बयान पर विवाद
विजय शाह –
उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकियों की बहन” कहा, जिससे सेना और जनता में नाराजगी फैली।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

जगदीश देवड़ा –
उन्होंने कहा कि “पूरी सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है”, जिसे सेना का अपमान माना गया।
BJP ने इन बयानों के बाद ऑपरेशन सिंदूर नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसमें नेताओं को संभलकर बोलने का निर्देश दिया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

क्या होगा इस ट्रेनिंग का फायदा?
- नेता जनता के सामने सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे।
- संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से पहले सोचेंगे।
- पार्टी की छवि खराब होने से बचेगी।
इस प्रशिक्षण के बाद उम्मीद की जा रही है कि BJP नेता भविष्य में विवादित बयान देने से बचेंगे और पार्टी को राजनीतिक नुकसान नहीं होगा।
ये खबरें भी पढ़ें