MP BJP Website Hacked: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश इकाई की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गई।
वेबसाइट खोलने पर “You Have Been Hacked PAF Cyber Force” और “ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस” (Operation Banyan-Al-Marsous) का मैसेज दिखाई दिया।
यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जिसमें पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार सुबह वेबसाइट पर दिखे ये मैसेज
सुबह कई यूजर्स ने MP BJP की वेबसाइट खोली, तो हैक्ड मैसेज दिखा।
वेबसाइट के होमपेज पर “PAF Cyber Force” का नाम लिखा था।
हैकर्स ने “ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस” का जिक्र किया, जिसका अरबी में मतलब “शीशे से बनी मजबूत दीवार” होता है।
BJP के IT सेल ने 15-20 मिनट में वेबसाइट को रिकवर कर लिया, लेकिन कुछ देर तक “404 Error” दिखता रहा।



क्या BJP की राष्ट्रीय वेबसाइट भी टारगेट हुई?
कुछ सूत्रों का दावा है कि हैकर्स ने BJP की राष्ट्रीय वेबसाइट (bjp.org) को भी हैक करने की कोशिश की, लेकिन पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की।
फिलहाल, BJP की मुख्य वेबसाइट काम कर रही है।
कौन है PAF Cyber Force?
PAF Cyber Force एक हैकर ग्रुप है, जिसका नाम पहले भी साइबर अटैक्स में सामने आ चुका है।
यह ग्रुप पाकिस्तान से जुड़ा होने का संदेह है और अक्सर भारतीय वेबसाइट्स को टारगेट करता है।
2019 में भी BJP वेबसाइट हैक हुई थी
यह पहली बार नहीं है जब BJP की वेबसाइट साइबर अटैक का शिकार हुई है। मार्च 2019 में भी पार्टी की वेबसाइट हैक हुई थी, जिसमें हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए थे।
साइबर सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर साइबर सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर करती है। भारत सरकार और राजनीतिक पार्टियों को अपनी वेबसाइट्स की सुरक्षा मजबूत करने की जरूरत है, खासकर ऐसे समय में जब साइबर वॉरफेयर बढ़ रहा है।
अब क्या स्थिति है?
MP BJP की वेबसाइट अब ठीक हो चुकी है।
साइबर क्राइम टीम जांच कर रही है कि हैकिंग किसने की।
BJP IT सेल ने कहा कि वेबसाइट जल्द पूरी तरह रिस्टोर कर दी जाएगी।

बहरहाल यह घटना दिखाती है कि भारत-पाकिस्तान के बीच साइबर वॉरफेयर भी जारी है।
BJP जैसी बड़ी पार्टी की वेबसाइट का हैक होना चिंताजनक है और साइबर सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े करता है।