Homeन्यूजMP Board 10th-12th Result 2025: मेरिट लिस्ट में बेटियों ने मारी बाजी,...

MP Board 10th-12th Result 2025: मेरिट लिस्ट में बेटियों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Board 10th-12th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में रिजल्ट जारी किया।

इस साल भी छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में धमाल मचाया है।

10वीं और 12वीं का रिजल्ट हाइलाइट्स

  • 10वीं में 76.22% छात्र पास हुए।
  • 12वीं में 74.48% परीक्षार्थी उत्तीर्ण।

नरसिंहपुर जिला तीसरी बार टॉप पर

  • 10वीं बोर्ड में नरसिंहपुर जिला तीसरे साल पहले स्थान पर रहा है। जिले से 92.73 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
  • दूसरे नंबर पर मंडला जिला रहा, जहां इसका प्रतिशत 89.83 रहा।
  • 12वीं कक्षा में भी नरसिंहपुर पहले नंबर पर रहा। जिले का प्रतिशत 91.91 रहा।

मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा –

मेरिट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

10वीं कक्षा में 212 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई जिसमें 144 लड़कियां हैं। वहीं 68 छात्र का इसमें नाम है। 

12वीं कक्षा की 159 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल हुए। इसमें 89 छात्रा और 70 छात्र शामिल हैं।

टॉप 10 में 10 लड़कियां

एमपी बोर्ड की 10वीं क्लास में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में 10 लड़कियां और 3 लड़के हैं।

टॉपर्स की लिस्ट

10वीं के टॉपर्स:

  • प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली) – 500/500 अंक
  • आयुष द्विवेदी (रीवा) – 499 अंक
  • शैजाह फातिमा (जबलपुर) – 498 अंक

12वीं के टॉपर्स:

  • प्रियल द्विवेदी (सतना) – 492/500 (मैथ्स-साइंस)
  • रिमझिम करोठिया (ग्वालियर) – 491 (कॉमर्स)
  • हरिओम साहू (छिंदवाड़ा) – 486 (कृषि)

क्या है नई शिक्षा नीति का फायदा?

फेल या कम अंक वाले छात्र 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।

मध्य प्रदेश, यह सुविधा देने वाला देश का तीसरा राज्य बना।

मुख्यमंत्री ने कहा – “असफल छात्र हतोत्साहित न हों, उन्हें एक और मौका मिलेगा।”

कैसे चेक करें रिजल्ट?

छात्र नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं:

स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे-

  • www.mpresults.nic.in
  • https://mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • DigiLocker
  • MP Online
  • https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers

पर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें।

नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।

सीएम मोहन ने दी छात्रों को बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-

आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है।

प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।

इस बार का बड़ा रिकॉर्ड

15 साल में पहली बार बोर्ड परीक्षा में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन – प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा।

- Advertisement -spot_img