Homeन्यूजटीचर्स डे पर CM मोहन का बड़ा ऐलान: MP के 1.5 लाख...

टीचर्स डे पर CM मोहन का बड़ा ऐलान: MP के 1.5 लाख शिक्षकों को मिलेगा चौथे वेतनमान का लाभ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Teachers Fourth Pay Scale: शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के शिक्षकों के लिए एक बड़ी सौगात दी है।

सीएम यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश के सरकारी शिक्षकों को अब चौथे क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा।

इससे लगभग 1.50 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे और सरकार पर इसका वार्षिक अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 117 करोड़ रुपये पड़ेगा।

शिक्षक सम्मान समारोह में की गई घोषणा

यह घोषणा सीएम यादव ने भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में की।

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के 14 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित भी किया।

इन शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,

“गुरु के दो सबसे बड़े उदाहरण हैं। गुरु विश्वामित्र भगवान श्रीराम को महल से ले गए। गुरु ने भावी पीढ़ी का भविष्य देखते हुए युवा हो रहे राजकुमारों को मांगा, सेना या सेनाध्यक्ष को नहीं। गुरु ऐसा ही होता है। संस्कार की शिक्षा केवल एक शिक्षक ही दे सकता है।”

किन शिक्षकों को मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ उन शिक्षकों को मिलेगा, जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन पदोन्नति की पात्रता नहीं रखते।

ऐसे करीब 1.50 लाख प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक इसका फायदा उठा सकेंगे।

सीएम यादव ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा।

वेतनमान, समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान में अंतर

अक्सर लोग इन शब्दों को लेकर भ्रमित होते हैं। आइए इन्हें आसान भाषा में समझते हैं:

  • वेतनमान: यह आपके पद के अनुसार निर्धारित वेतन का एक ढांचा होता है। जैसे: ₹5200-20200 + ₹2800 ग्रेड पे। हर पद का अपना एक अलग वेतनमान होता है।
  • समयमान वेतनमान: जब कोई कर्मचारी एक तय अवधि (जैसे 12, 24, 30 या 35 साल) तक सेवा दे देता है और उसे पदोन्नति नहीं मिल पाती, तब भी उसके वेतन में बढ़ोतरी की जाती है। इसे ही समयमान वेतनमान कहते हैं। इसमें पद तो वही रहता है, लेकिन वेतन बढ़ जाता है।
  • क्रमोन्नति वेतनमान: यह समयमान वेतनमान का ही एक प्रकार है। जब कोई शिक्षक लंबे समय तक कार्य करने के बाद भी पदोन्नति के योग्य नहीं हो पाता, तो उसे सेवा की अवधि पूरी होने पर क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाता है। यह एक तरह की वेतन वृद्धि है जो पद में बदलाव के बिना दी जाती है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों का भी हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम में उन दो शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

इनमें दमोह जिले की शिक्षिका शीला पटेल और आगर-मालवा के शिक्षक भैरूलाल ओसारा शामिल हैं।

साथ ही, वर्ष 2024 के लिए चयनित शिक्षकों माधव प्रसाद पटेल (दमोह) और सुनीता गोधा (मंदसौर) को भी शॉल-श्रीफल और 5 हजार रुपये की सम्मान निधि दी गई।

55 लाख छात्रों के खाते में ट्रांसफर हुए 330 करोड़ रुपये

इस समारोह के दौरान एक और बड़ी घोषणा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के 55 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं के खातों में यूनिफॉर्म के लिए 330 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।

यह कदम छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक देश के अन्य बोर्ड्स (जैसे CBSE और ICSE) को टक्कर दे रहे हैं और राज्य के छात्र राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

शिक्षकों के लिए समर्पित यह घोषणा निश्चित ही उनके मनोबल को बढ़ाएगी और शिक्षा के क्षेत्र में नई गुणवत्ता लाने का काम करेगी।

- Advertisement -spot_img