Homeन्यूजMP कांग्रेस ने संगठन मजबूत करने के लिए बनाई 7 समितियां, प्रदेश...

MP कांग्रेस ने संगठन मजबूत करने के लिए बनाई 7 समितियां, प्रदेश प्रभारी और PCC चीफ करेंगे निगरानी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Congress Formed 7 Committees: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए सात अलग-अलग समितियां बनाई हैं जिनमें दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।

कांग्रेस को संगठन स्तर पर मजबूत करने वाली इन सभी समितियों की निगरानी प्रदेश प्रभारी ​भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करेंगे।

समितियां और उनके नियुक्त अध्यक्ष की लिस्ट –

  • विचारधारा और प्रशिक्षण समिति
    मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद
  • विस्तार, सहभागिता और समन्वय समिति
    दिग्विजय सिंह, पूर्व CM
  • कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति
    विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद
  • मोर्चा संगठन मजबूत
    अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ
  • संगठन पारदर्शिता और अनुशासन
    अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
  • महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक
    उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष
  • संसाधन समिति
    अशोक सिंह, राज्यसभा सांसद

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को किसी प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब अपने संगठनों को फिर से मजबूत करने में जुट गई है।

इसके लिए पार्टी ने मेगा प्लान बनाते हुए एक साथ 7 अलग-अलग समिति (Congress Formed 7 Committees) बनाई है और इन्हें अलग-अलग नाम दिए हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस समितियों के माध्यम से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएगी। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए मेगा प्लान तैयार करेगी।

- Advertisement -spot_img