Homeन्यूजजीतू पटवारी ने गोमांस पर 0% GST का किया विरोध, 26-27 सितंबर...

जीतू पटवारी ने गोमांस पर 0% GST का किया विरोध, 26-27 सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jitu Patwari GST on Beef: केंद्र सरकार द्वारा GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की दरों में संशोधन के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

इस संशोधन के तहत गोमांस (Beef) पर जीएसटी की दर शून्य प्रतिशत (0% GST) कर दी गई है।

प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने 18 सितंबर को इसकी अधिसूचना (गजट नोटिफिकेशन) भी जारी कर दी है।

इस फैसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जोरदार आपत्ति जताई है और प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है…

क्या है पूरा मामला?

केंद्र सरकार ने जीएसटी की कुछ वस्तुओं की दरों में बदलाव किया है, जो 22 सितंबर से लागू हो गए हैं।

इनमें से एक बदलाव गोमांस (Beef) पर लगने वाले जीएसटी को हटाना यानी 0% करना है।

इसका मतलब यह हुआ कि अब इस उत्पाद पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।

मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने इस नए नियम को अपने गजट में शामिल कर लिया है।

GST on beef, Jitu Patwari, Madhya Pradeshs, 0% GST beef, beef export India, Congress Protest, beef export, mp news, mohan Yadav,

जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले का कड़ा विरोध जताया।

उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार और मुख्यमंत्री खुद को गाय का भक्त कहते हैं, उन्होंने गोमांस पर जीएसटी शून्य करने का फैसला क्यों लिया?

उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी कर दी है। इसका क्या संदेश है? गोभक्त मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।”

पटवारी ने आरोप लगाया कि यह फैसला गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा,“मैं आरोप लगा रहा हूं कि दुनिया में सबसे ज्यादा गोमांस का निर्यात कहीं से हो रहा है तो वह भारत से हो रहा है। नरेंद्र मोदी के राज में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना गोमांस कहां से आ रहा है? अगर भारत की गोमाता का गोमांस जा रहा है तो देश और प्रदेश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देगी और गोमांस के निर्यात का विरोध करेगी।

भाजपा का जवाब और पटवारी की प्रतिक्रिया

इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने जीएसटी की सूची कई बार पढ़ी है, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ समझ में नहीं आया।

उन्होंने कहा, “जीतू पटवारी किस आधार पर ये कह रहे हैं, मैं नहीं जानता।”

इस पर पटवारी ने फिर से दोहराया कि गजट नोटिफिकेशन स्पष्ट है और सरकार के इस कदम का मकसद गोमांस के व्यापार को प्रोत्साहन देना है।

BJP New State President, BJP State President, who is Hemant Khandelwal, MP BJP President, Hemant Khandelwal, BJP New President MP, Mohan Yadav, BJP Election Process,
Hemant Khandelwal

26-27 सितंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन

जीतू पटवारी ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी 26 और 27 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में इस फैसले के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएगी।

इस आंदोलन के तहत:

  • पार्टी के कार्यकर्ता सभी गोशालाओं का दौरा करेंगे।
  • सड़कों पर घूम रही आवारा गायों को इकट्ठा करके जिला कलेक्टर के कार्यालय तक ले जाया जाएगा, ताकि प्रशासन का ध्यान इस मुद्दे की ओर खींचा जा सके।
  • 26 सितंबर को जिला स्तर पर बाजारों में जाकर जीएसटी के नाम पर हुई “लूट” को उजागर किया जाएगा।
  • 27 सितंबर को छोटे कस्बों और नगर पालिकाओं में जनता को जीएसटी के आठ सालों के नुकसान के बारे में बताया जाएगा।

पटवारी ने कहा कि इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य “नकली गोभक्तों का चेहरा बेनकाब करना और गाय माता की रक्षा करना” है।

GST on beef, Jitu Patwari, Madhya Pradeshs, 0% GST beef, beef export India, Congress Protest, beef export, mp news, mohan Yadav,

सिर्फ वोटों के लिए गाय की पूजा करते हैं

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ वोटों के लिए गाय की पूजा करते हैं।

उन्होंने कहा, “बीजेपी गाय का कत्ल कराती है।”

उन्होंने कांग्रेस के दर्शन को ‘जियो और जीने दो’ और हिंदू धर्म के सिद्धांतों के करीब बताया।

साथ ही, उन्होंने प्रदेश सरकार पर ‘माफियाओं की सरकार’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में कोई ईमानदार मंत्री नहीं है।

राहुल गांधी की भविष्यवाणी का जिक्र

पटवारी ने जीएसटी को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी की आलोचनाओं को भी याद दिलाया।

उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू की गई थी, तब राहुल गांधी ने कहा था कि यह अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगी और छोटे उद्योगों को नष्ट कर देगी।

पटवारी के मुताबिक, अब मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में बदलाव करना राहुल गांधी की बात मानने जैसा है, और सवाल यह है कि पिछले आठ साल में हुई “लूट” के लिए जिम्मेदार कौन है।

GST on beef, Jitu Patwari, Madhya Pradeshs, 0% GST beef, beef export India, Congress Protest, beef export, mp news, mohan Yadav, beef export, Jitu Patwari agitation, animal meat GST, Madhya Pradesh government, cow protection, BJP 

- Advertisement -spot_img