MP CPCT EXAM 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश में सीपीसीटी की परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यह परीक्षा 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी।
लेकिन, तकनीकी कारणों से उस समय होने वाली यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) से मिली जानकारी के मुताबिक, 29-30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को तकनीकी कारणों से रद्द की गई सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने दिनांक 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल www.cpct.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
MP CPCT EXAM 2025: परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जरूरी ऐहतियात –
CPCT परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मूल फ़ोटो पहचान पत्र लाना होगा।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कंप्यूटर और टाइपिंग दोनों में सक्षम होना जरूरी है।
सीपीसीटी परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल और अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनों में टाइपिंग टेस्ट होगा।
MP CPCT EXAM 2025: यह होता है CPCT –
सीपीसीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रक्रिया है।
इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियमित रोजगार के लिए जरूरी स्किल सेट्स को मापना है।
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CPCT एसेसमेंट देकर अपना स्कोरकार्ड प्राप्त करना होता है।
यह भी पढ़ें – इन 10 किताबों की वजह से भारत में हुआ विवाद, कांग्रेस के लिए बनीं मुश्किलें तो बीजेपी भी घिरी