Homeन्यूजMP के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन...

MP के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन ग्रहण किया पदभार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP CS Anurag Jain Takes Charge: भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया।

अनुराग जैन के पदभार ग्रहण करने के दौरान राजेश राजौरा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासनिक कार्य भी शुरू कर दिए।

उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी की।

MP CS Anurag Jain Takes Charge

अधिकारियों से की मुलाकात – 

बैठक में सीएम के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, सचिव कार्मिक एम सेलवेंद्रन सहित अन्य अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें विभागीय जानकारी दी।

बता दें कि अनुराग जैन बुधवार को ही भोपाल पहुंच गए थे और इससे पहले उन्होंने दिल्ली में ही सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी।

MP CS Anurag Jain Takes Charge

MP CS Anurag Jain Takes Charge: दो दिन बिना मुख्य सचिव रहा प्रदेश –

प्रदेश में यह पहला मौका था जब बिना मुख्य सचिव के प्रशासनिक कार्य हुए।

इससे पहले 30 सितंबर को तत्कालीन मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल खत्म हो गया था।

बता दें कि वीरा राणा के मुख्य सचिव बनने के समय भी अनुराग जैन का नाम रेस में शामिल था।

वे 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें रिलीज नहीं किया था।

MP CS Anurag Jain Takes Charge

MP CS Anurag Jain Takes Charge: राजेश राजौरा का नाम अंतिम समय में कटा –

इस बार मुख्य सचिव के पद के लिए राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे था, लेकिन अंतिम समय में अनुराग जैन का नाम आया और उस पर केंद्र से भी स्वीकृति मिल गई।

यह भी पढ़ें – CM हाउस का घेराव करने की कोशिश कर रहे अतिथि शिक्षकों की पुलिस से धक्का-मुक्की, कुछ की तबीयत बिगड़ी

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October