Homeन्यूजमानसून की मार: शहडोल में 3,000 घरों में घुसा पानी-अनूपपुर में बही...

मानसून की मार: शहडोल में 3,000 घरों में घुसा पानी-अनूपपुर में बही कार, जानें बाकी जिलों का हाल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Flood In Shahdol MP: मध्य प्रदेश में मानसून की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

पिछले कई दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

इनमें शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और कटनी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान तेज कर दिए हैं, लेकिन अगले 4 दिन और बारिश की चेतावनी के बीच स्थिति गंभीर बनी हुई है।

आइए विस्तार से जानते हैं कि किस इलाके में कैसे हालात हैं… 

शहडोल: 3,000 घरों में घुसा पानी, अस्पताल और रेलवे ट्रैक प्रभावित

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले 24 घंटों में 4 इंच बारिश हुई, जिससे शहर का 40% हिस्सा जलमग्न हो गया।

3000 से अधिक घरों में पानी घुस गया, जिसमें न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पटेल नगर और दधिबल कॉलोनी सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं।

लोगों ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका से मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।

  • जिला अस्पताल में पानी भरा: शहडोल के जिला अस्पताल के सर्जिकल और मेडिकल वार्डों में तीन फीट तक पानी भर गया। मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

  • रेलवे ट्रैक डूबा: रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के कारण 4 घंटे तक ट्रेन सेवा ठप रही।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood
  • थाने में घुसा पानी: शहर के कई थानों में भी पानी भर गया, जिससे कामकाज प्रभावित हुआ।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood

अनूपपुर: कार बहने से एक की मौत 3 लापता

अनूपपुर जिले में भारी बारिश के कारण रीवा-अमरकंटक मार्ग पर किरर घाट की पुलिया टूटी, जिससे एक स्विफ्ट कार बह गई

कार में सवार प्रीति यादव, उनके पति और दो बच्चे लापता हो गए।

अब तक प्रीति का शव बरामद हुआ है, जबकि बाकी परिवार की तलाश जारी है।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood

बांधों के गेट खोले गए, निचले इलाकों में अलर्ट

  • बरगी और जोहिला डैम: जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट और उमरिया के जोहिला डैम (संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र) के 4 गेट खोले गए हैं। नर्मदा नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

  • डिंडौरी में बिलगढ़ा बांध: यहां भी बांध का पानी छोड़ा जा रहा है, और निचले गांवों को खाली कराया जा रहा है।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood

कटनी और मंदसौर में भी बारिश का कहर

  • कटनी में उमड़ार नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे खितौली-कटनी मार्ग बंद हो गया।
  • प्रशासन ने लोगों को पुल पार करने से मना किया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी जोखिम उठा रहे हैं।
  • मंदसौर के गांधी सागर जलाशय में दो युवक पिकनिक के दौरान डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 4 दिन और बारिश

  • मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन (10 जुलाई तक) भारी बारिश जारी रह सकती है।
  • सिवनी, बालाघाट और डिंडौरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट है।

हेल्पलाइन नंबर:

  • मध्य प्रदेश आपदा प्रबंधन: 1079

  • पुलिस हेल्पलाइन: 100

देश के बाकी राज्यों में भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। खासकर पहाड़ी इलाकों में।

इसके अलावा राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जीना मुहाल हो गया है।

झुंझुनूं (राजस्थान): यहां सड़क कटने से यातायात बाधित हुआ 

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद है, जबकि यमुनोत्री हाईवे पर एक पुल बह गया है।

Madhya Pradesh flood, flood in shahdol, Shahdol rain, car washed away in Anuppur, MP monsoon alert, Badrinath highway closed, Bargi Dam, Juhila Dam gates opened, flood in Jabalpur,
Madhya Pradesh flood

कुलमिलाकर, मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

- Advertisement -spot_img