Homeन्यूजMP में अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान, CM...

MP में अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान, CM मोहन ने किया ऐलान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Organ Transplant Policy: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

राज्य सरकार अब देहदान या अंगदान करने वाले व्यक्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर देगी और उनके परिवारों को 26 जनवरी व 15 अगस्त के राष्ट्रीय अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा, प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण के लिए एक विशेष संस्थान भी स्थापित किया जाएगा।

अंगदानकर्ताओं को मिलेगा विशेष सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना केवल दान नहीं, अमरता है।”

इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निम्नलिखित निर्णय लिए हैं:

  1. गार्ड ऑफ ऑनर: अंगदान या देहदान करने वाले व्यक्ति के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

  2. परिवार का सम्मान: अंगदानकर्ता के परिवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर जिला स्तर के कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।

  3. आयुष्मान कार्ड: अंगदान करने वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।

  4. राजकीय अंतिम संस्कार: देहदान करने वालों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

एम्स भोपाल में पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण

इस नीति की प्रेरणा एम्स भोपाल में हुए पहले सफल हृदय प्रत्यारोपण से मिली।

सागर के 61 वर्षीय बलिराम कुशवाहा के परिवार ने उनके ब्रेन डेड होने के बाद अंगदान का निर्णय लिया।

उनके दान किए गए हृदय को भोपाल के दिनेश मालवीय में प्रत्यारोपित किया गया, जो अब स्वस्थ हैं।

Organ donation, Madhya Pradesh, body donation, state honors, MP organ transplant policy, organ donation scheme, Guard of Honor, CM Mohan Yadav, MP News
Organ donation Madhya Pradesh

सीएम यादव ने मरीज से मुलाकात कर इस सफलता को “मध्य भारत का पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण” बताया।

उन्होंने कहा कि यह अंगदान के महत्व को उजागर करता है और ऐसे नेक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए यह नीति बनाई गई है।

अंग प्रत्यारोपण संस्थान की स्थापना

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश में एक राज्य स्तरीय अंग प्रत्यारोपण संस्थान स्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा, सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और देहदान से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि चिकित्सा शिक्षा और शोध को बढ़ावा मिल सके।

Organ donation, Madhya Pradesh, body donation, state honors, MP organ transplant policy, organ donation scheme, Guard of Honor, CM Mohan Yadav, MP News
Organ donation Madhya Pradesh

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की सराहना

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इस निर्णय को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि यह समाज में मानवता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने कहा, “अंगदान और देहदान जीवन का सबसे महान दान है, और यह नीति अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करेगी।”

Organ donation, Madhya Pradesh, body donation, state honors, MP organ transplant policy, organ donation scheme, Guard of Honor, CM Mohan Yadav, MP News
Organ donation Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश सरकार का यह कदम अंगदान और देहदान की संस्कृति को बढ़ावा देगा।

इससे न केवल मरीजों को नया जीवन मिलेगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और शोध को भी मजबूती मिलेगी।

यह नीति समाज में जीवनदान के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

- Advertisement -spot_img