Homeन्यूजसरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों से हटा प्रतिबंध, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 13...

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों से हटा प्रतिबंध, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 13 विभागों में लगी थी रोक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Government employees leave: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 13 विभागों के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए छुट्टियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

यह प्रतिबंध भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत लगाया गया था।

अब हालात सामान्य होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आदेश को वापस ले लिया है।

क्यों लगाया गया था छुट्टियों पर प्रतिबंध?

पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” नामक एक सुरक्षा अभियान शुरू किया था।

इस दौरान राज्य के 13 महत्वपूर्ण विभागों के सभी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी।

Madhya Pradesh Government, Leave Ban Lifted, Operation Sindoor, Government Employees, Madhya Pradesh News, MP News, Leave Ban Lifted, Operation Sindoor
Government employees leave

यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रह सके।

किन विभागों पर लागू था प्रतिबंध?

राज्य सरकार ने निम्नलिखित 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की थीं:

  1. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
  2. गृह विभाग
  3. ऊर्जा विभाग
  4. नगरीय विकास एवं आवास विभाग
  5. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
  6. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
  7. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  8. लोक निर्माण विभाग
  9. राजस्व विभाग
  10. सामान्य प्रशासन विभाग
  11. जल संसाधन विभाग
  12. नर्मदा घाटी विकास विभाग
  13. परिवहन विभाग

अब क्या बदलाव हुआ है?

हालात सामान्य होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है।

अब इन विभागों के कर्मचारी पहले की तरह नियमित छुट्टियां ले सकेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने की थी समीक्षा

एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की थी।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।

अब स्थिति नियंत्रण में होने के कारण कर्मचारियों को छुट्टियों की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -spot_img