Homeन्यूजमरने के बाद भी नहीं छूटा साथ! करवा चौथ के दिन पत्नी...

मरने के बाद भी नहीं छूटा साथ! करवा चौथ के दिन पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Husband Wife Death Karwa Chauth: मध्य प्रदेश के गुना जिले में करवा चौथ के दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवा दंपति की मौत हो गई।

यह घटना शुक्रवार सुबह जेल रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय के पास हुई।

बताया जा रहा है कि पत्नी प्रियंका कुशवाह ने अपने पति दीपक कुशवाह की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

दुखद यह रहा कि व्रत के दिन ही हुए इस हादसे में पहले पत्नी की मौत हो गई और कुछ घंटों बाद उनके पति ने भी दम तोड़ दिया।

Husband Wife accident, Husband Wife accident Death, Husband Wife Death, Husband Wife accident Death Karwa Chauth, Guna news, road accident, Karwa Chauth tragedy, Guna road accident, Karwa Chauth accident, Deepak Priyanka Kushwaha, Guna, Madhya Pradesh, couple death,

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय एक तेज रफ्तार जीप (एमपी08-सीए-6598) जेल रोड पर चल रही थी।

अचानक आगे एक बाइक दिखने पर जीप के चालक ने ब्रेक लगा दिए, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठी और सीधे बाइक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दीपक और प्रियंका करीब 20 फीट दूर जा गिरे।

इस हादसे में प्रियंका की तुरंत मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Husband Wife accident, Husband Wife accident Death, Husband Wife Death, Husband Wife accident Death Karwa Chauth, Guna news, road accident, Karwa Chauth tragedy, Guna road accident, Karwa Chauth accident, Deepak Priyanka Kushwaha, Guna, Madhya Pradesh, couple death,

पेड़ से टकराई जीप

बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई जीप सीधे सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।

जीप की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ जड़ से ही उखड़ गया।

जीप में सवार पांच लोग सचिन खटीक, शुभम धाकड़, अश्विन रघुवंशी, मोहित धाकड़ और रिहान खान भी इस हादसे में घायल हो गए।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Husband Wife accident, Husband Wife accident Death, Husband Wife Death, Husband Wife accident Death Karwa Chauth, Guna news, road accident, Karwa Chauth tragedy, Guna road accident, Karwa Chauth accident, Deepak Priyanka Kushwaha, Guna, Madhya Pradesh, couple death,

पति की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

घायल दीपक कुशवाह को प्राथमिक उपचार के बाद गुना के जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया।

दुर्भाग्य से, गुना से ब्यावरा के बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस तरह, करवा चौथ का व्रत रखने वाली प्रियंका न केवल अपने पति की लंबी उम्र का वरदान नहीं पा सकीं, बल्कि खुद भी इस दुनिया में नहीं रहीं और उनके पति भी उनका साथ छोड़ गए।

Husband Wife accident, Husband Wife accident Death, Husband Wife Death, Husband Wife accident Death Karwa Chauth, Guna news, road accident, Karwa Chauth tragedy, Guna road accident, Karwa Chauth accident, Deepak Priyanka Kushwaha, Guna, Madhya Pradesh, couple death,

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में कैंट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा करने वाली जीप किसी गप्पू यादव के नाम रजिस्टर्ड है, जिसे युवक मांगकर लाए थे।

पीड़ित दंपति गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र के रहने वाले थे और हादसे के वक्त दीपक अपनी पत्नी प्रियंका को आंगनबाड़ी के किसी काम से लेकर जा रहे थे।

- Advertisement -spot_img