Husband Wife Death Karwa Chauth: मध्य प्रदेश के गुना जिले में करवा चौथ के दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवा दंपति की मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार सुबह जेल रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय के पास हुई।
बताया जा रहा है कि पत्नी प्रियंका कुशवाह ने अपने पति दीपक कुशवाह की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।
दुखद यह रहा कि व्रत के दिन ही हुए इस हादसे में पहले पत्नी की मौत हो गई और कुछ घंटों बाद उनके पति ने भी दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय एक तेज रफ्तार जीप (एमपी08-सीए-6598) जेल रोड पर चल रही थी।
अचानक आगे एक बाइक दिखने पर जीप के चालक ने ब्रेक लगा दिए, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठी और सीधे बाइक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दीपक और प्रियंका करीब 20 फीट दूर जा गिरे।
इस हादसे में प्रियंका की तुरंत मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पेड़ से टकराई जीप
बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई जीप सीधे सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।
जीप की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ जड़ से ही उखड़ गया।
जीप में सवार पांच लोग सचिन खटीक, शुभम धाकड़, अश्विन रघुवंशी, मोहित धाकड़ और रिहान खान भी इस हादसे में घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पति की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घायल दीपक कुशवाह को प्राथमिक उपचार के बाद गुना के जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया।
दुर्भाग्य से, गुना से ब्यावरा के बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस तरह, करवा चौथ का व्रत रखने वाली प्रियंका न केवल अपने पति की लंबी उम्र का वरदान नहीं पा सकीं, बल्कि खुद भी इस दुनिया में नहीं रहीं और उनके पति भी उनका साथ छोड़ गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में कैंट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा करने वाली जीप किसी गप्पू यादव के नाम रजिस्टर्ड है, जिसे युवक मांगकर लाए थे।
पीड़ित दंपति गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र के रहने वाले थे और हादसे के वक्त दीपक अपनी पत्नी प्रियंका को आंगनबाड़ी के किसी काम से लेकर जा रहे थे।