Homeन्यूजपति की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची पत्नी, पीछे पड़ गया...

पति की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची पत्नी, पीछे पड़ गया टीआई, बार-बार करने लगा मैसेज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

TI Harassed Married Woman: पति-पत्नी के झगड़ों के बाद पुलिस थाने जाना बेहद आम बात है। लेकिन अगर पुलिस ही उल्टा परेशान करने लगे तो फिर क्या किया जाए।

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिला जहां थाने शिकायत करने पहुंची महिला को पुलिस टीआई ही परेशान करने लगा।

मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात एसपी तक पहुंच गई।

आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला…

पति की शिकायल लेकर पहुंची पत्नी

ये घटना खंडवा जिले के हरसूद की जहां एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी।

लेकिन वहां मौजूद पुलिस टीआई थाना प्रभारी अमित कोरी ही उस पर डोरे डालने लगा और पति को छोड़ खुद के साथ रहने का दबाव बनाने लगा।

इतना ही नहीं टीआई तो पीड़िता को सोशल मीडिया पर भी स्टॉक करने लगा।

Husband wife and TI, TI harassed, TI molested woman, TI harassed woman, TI exploited
symbolic image AI

मोबाइल पर करता था बार-बार मैसेज

पीड़िता ने ये आरोप भी लगाया है कि टीआई मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर साथ रहने का दबाव बनाता था और विरोध करने पर धमकाता भी था।

पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों थाने गए थे।

उस वक्त टीआई ने बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था और फिर उस पर मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगा।

टीआई ने उसे पति को छोड़ उनके साथ रहने के लिए प्रलोभन भी दिए।

6 महीने पुरानी है घटना

दिलचस्प बात ये है कि ये घटना करीब पांच से छह महीने पुरानी है।

दोनों पति-पत्नी आपस में समझौता हो जाने के बाद साथ भी रहने लगे लेकिन इसके बाद भी टीआई लगातार महिला को परेशान करता रहा।

मोबाइल पर ब्लॉक किया तो घर पहुंचा

महिला ने परेशान होकर टीआई को मोबाइल पर ब्लॉक भी कर दिया था इसके बाद टीआई ने एक बार घर आकर भी छेड़छाड़ की कोशिश की।

Husband wife and TI, TI harassed, TI molested woman, TI harassed woman, TI exploited
symbolic image AI

परेशान होकर SP से शिकायत करने पहुंची

आखिरकार टीआई की हरकतों से परेशान होकर महिला मंगलवार शाम परिवारवालों के साथ खंडवा पहुंची और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय से टीआई की शिकायत की।

पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल की चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को दिखाई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।

- Advertisement -spot_img