Homeन्यूजमध्य प्रदेश में बारिश का कहर: नदियां खतरे के निशान पर, 16...

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: नदियां खतरे के निशान पर, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Heavy Rainfall Alert: मध्य प्रदेश में बुधवार को मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि इंदौर में दोपहर के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश देखी गई।

मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

एमपी में कई जगह पर लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से कई नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान तक पहुंच गई है।

पढ़िए मौसम की सारी अपडेट…

मानसून ने पूरे प्रदेश को किया कवर

इस साल मानसून समय से पहले ही मध्य प्रदेश पहुंच गया है।

13-14 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया और महज 5 दिनों में ही सभी 53 जिलों को कवर कर लिया।

पिछले साल मानसून 21 जून को आया था, लेकिन इस बार यह 15 जून (सामान्य तारीख) से पहले ही सक्रिय हो गया।

Madhya Pradesh Rain Alert, MP Monsoon Update, Gwalior Road Dhasna, Shivpuri Tractor Flooded, Shyopur Flood, Heavy Rain Warning,
mp heavy rain alert

इन 16 जिलों में अलर्ट

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है।

इन जिलों में अगले 24 घंटे में 100-110 मिमी (साढ़े 4 इंच) तक बारिश होने की संभावना है।

भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी बारिश जारी है।

नदियों में बढ़ता जलस्तर, यातायात प्रभावित

  • लगातार बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
  • कटनी जिले के पानउमरिया क्षेत्र में बेलकुंड नदी का पानी गर्राघाट पुल के ऊपर से करीब 10 फीट ऊंचाई से बह रहा है। इस वजह से पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
  • खरगोन जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। अमावस्या के दिन होने के कारण घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
  • महेश्वर, बड़वाह और सनावद में भी बारिश दर्ज की गई है।
Shivpuri flood, Guna heavy rain, Madhya Pradesh rainfall, school rescue operation, Sindh river flood.
heavy rain

 4 दिनों तक जारी रहेगी बारिश!

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो ट्रफ सिस्टम और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसके कारण अगले 4 दिनों तक बारिश जारी रह सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज रहेंगी।

नागरिकों के लिए सलाह

  • भारी बारिश वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करें।
  • नदियों और नालों के पास जाने से बचें।
  • बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें।
  • प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट पर ध्यान दें।
- Advertisement -spot_img