Homeन्यूजMP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, RTI में देनी होगी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की...

MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, RTI में देनी होगी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की सैलरी की जानकारी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP High Court On Employees Salary: जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है।

आरटीआई के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन की जानकारी देना अनिवार्य है।

हाईकोर्ट ने कहा कि गोपनीयता के तर्क पर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन की सूचना देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जबलपुर बेंच में जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन की सूचना देने से इनकार करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई में यह फैसला सुनाया।

जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि सरकारी लोकसेवकों के वेतन की जानकारी सार्वजनिक महत्व की है, जिसे गोपनीय नहीं माना जा सकता है।

MP High Court On Employees Salary

 

MP High Court On Employees Salary: पहले जारी आदेश किया निरस्त –

सूचना आयोग और लोक सूचना अधिकारी ने भी सरकारी लोकसेवकों के वेतन की जानकारी को गोपनीय माना था।

ऐसे में, हाई कोर्ट की एकल पीठ ने इन दोनों के पूर्व में जारी आदेश को भी निरस्त कर दिया।

इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को एक माह में जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

MP High Court On Employees Salary

MP High Court On Employees Salary: पारदर्शिता के सिद्धांतों के खिलाफ –

याचिकाकर्ता एमएम शर्मा निवासी छिदवाड़ा ने कोर्ट में दलील दी थी कि लोकसेवकों के वेतन की जानकारी को सार्वजनिक करना सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा-चार के तहत अनिवार्य है।

ऐसे में, लोकसेवकों के वेतन की जानकारी को धारा 8 (1)(जे) का हवाला देकर व्यक्तिगत या तृतीय पक्ष की जानकारी बताकर छिपाना अधिनियम के उद्देश्यों और पारदर्शिता के सिद्धांतों के उलट है।

MP High Court On Employees Salary

MP High Court On Employees Salary: लोक सूचना अधिकारी ने किया था इनकार –

याचिकाकर्ता एमएम शर्मा ने छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र में कार्यरत दो कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी थी।

इस आरटीआई के जवाब में लोक सूचना अधिकारी ने जानकारी को निजी और तृतीय पक्ष की बताते हुए इसे उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया था।

लोक सूचना अधिकारी द्वारा तर्क दिया गया था कि संबंधित कर्मचारियों से उनकी सहमति मांगी गई थी, लेकिन उनका जवाब नहीं मिलने और जानकारी गोपनीय होने की वजह से उपलब्ध नहीं कराई जा सकती।

यह भी पढ़ें – 1 जनवरी से नए टाइम टेबल से दौड़ने लगीं ट्रेन, कई के नंबर बदले तो कई के Stoppage

- Advertisement -spot_img