Homeन्यूजशराब खरीदने पहुंचीं छात्राएं: प्रदेश में फिर गर्माया महिला शराबखोरी का मुद्दा,...

शराब खरीदने पहुंचीं छात्राएं: प्रदेश में फिर गर्माया महिला शराबखोरी का मुद्दा, कांग्रेस ने लगाया ये इल्जाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

School Girls Buy Alcohol: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ छात्राएं शराब की दुकान से शराब खरीदती नजर आईं।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश दिए।

क्या है पूरा मामला?

घटना नैनपुर ब्लॉक की एक शराब दुकान की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं अपनी स्कूल ड्रेस में ही शराब की दुकान पर पहुंचीं।

दुकान पर पहुंचने से पहले उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ लिया।

वीडियो में यह भी देखा गया कि उन्होंने दुकानदार से शराब की बोतल खरीदी और फिर वहां से चले गए।

Mandla liquor scandal, Nainpur school girl, selling liquor to minor, Madhya Pradesh, SDM Mandla investigation, Excise department action, liquor in school dress, viral video Mandla, liquor license rules, Mandla, MP News,

प्रशासन ने दिखाई तत्परता, SDM ने की जांच

वीडियो के वायरल होते ही मामले में हड़कंप मच गया।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया।

उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

प्रारंभिक जांच के बाद एसडीएम ने पुष्टि की कि दुकानदार ने स्कूली छात्राओं को शराब बेची है।

एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को नशीले पदार्थ बेचना शराब दुकान के लाइसेंस की शर्तों का सीधा उल्लंघन है।

उन्होंने आबकारी विभाग को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Mandla liquor scandal, Nainpur school girl, selling liquor to minor, Madhya Pradesh, SDM Mandla investigation, Excise department action, liquor in school dress, viral video Mandla, liquor license rules, Mandla, MP News,

आबकारी विभाग क्या कर रहा है?

मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि शराब खरीदने वाली लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से कम है या ज्यादा।

अगर वे नाबालिग पाई गईं, तो यह मामला और गंभीर हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और एक विशेष जांच टीम भी नैनपुर भेजी गई है।

पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद कलेक्टर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Mandla liquor scandal, Nainpur school girl, selling liquor to minor, Madhya Pradesh, SDM Mandla investigation, Excise department action, liquor in school dress, viral video Mandla, liquor license rules, Mandla, MP News,

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही बताया।

उन्होंने कहा, “जिस समय इन बच्चियों को विद्या के मंदिर में होना चाहिए, वे अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीद रही हैं।”

डॉ. मर्सकोले ने यह भी सवाल उठाया कि जब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराबखोरी के मुद्दे को उठाया था, तब भाजपा नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।

उन्होंने पूछा, “आज जब मंडला के नैनपुर में छात्राएं शराब खरीद रही हैं, तब वही नेता और नारी शक्ति के झंडाबरदार कहां हैं?”

अब क्या होगा आगे?

पूरा मामला अभी जांच के दायरे में है।

प्रशासन और आबकारी विभाग की जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या दुकानदार ने जानबूझकर अवयस्क लड़कियों को शराब बेची।

अगर दुकानदार के खिलाफ यह आरोप साबित होता है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

साथ ही, इस पूरे प्रकरण ने समाज और अभिभावकों के सामने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के चलन पर चिंता के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

महिलाओं को ‘शराबी’ कहने पर जीतू पटवारी का ‘यू-टर्न’-विवाद के बाद बदला बयान, CM बोले- “डूब मरो”!

‘MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब’: जीतू के बयान पर भड़के CM मोहन, बोले- माफी मांगो

- Advertisement -spot_img