Kailash Vijayavargiya On Haryana Victory: इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हरियाणा में जीत को लेकर बड़ा बयान आया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत में इंदौर के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान जी प्रभारी थे, तब हरियाणा में चार सीट आई थी।
लेकिन, जब मुझे हरियाणा का प्रभारी बनाया गया तब इंदौर के 3 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाकर पहली बार जीते भी और सरकार भी बनाई।
Kailash Vijayavargiya On Haryana Victory: दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे कैलाश –
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे।
यहां उन्होंने कहा कि जब शिवराज जी हरियाणा के प्रभारी थे तब हम 4 सीट जीते थे।
जब मुझे हरियाणा का प्रभारी बनाया गया तब 3 हजार इंदौर के कार्यकर्ताओं को ले जाकर पहली बार जीते भी और सरकार भी बनाई।
Kailash Vijayavargiya On Haryana Victory: राहुल गांधी को बताया खोटा सिक्का –
इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि जो खोटा सिक्का होता हैं वह कभी-कभार चल सकता है, लेकिन बार-बार नहीं चल सकता।
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के जातिगत जनगणना के वादे पर बोले कि हम जातिगत जनगणना का विरोध नहीं कर रहे हैं।
लेकिन, उसके नाम पर समाज को बांट कर जो राजनीति कर रहे हैं हम उसका विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस समाज को बांटकर राजनीति कर रही है उसका विरोध कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि राहुल जी में मैच्योरिटी नहीं आई है।
वह संवैधानिक पद पर बैठे हैं और उनके द्वारा किया कृत्य सार्वजनिक तौर पर दुनिया के संज्ञान में आता है।
मैच्योरिटी के अभाव में वे ये करते हैं, मुझे लगता है कि कांग्रेस के लोगों को उन्हें सही राय देना चाहिए।
Kailash Vijayavargiya On Haryana Victory: धार्मिक बयान पर प्रतिक्रिया –
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महाकुंभ में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश न करने के बयान पर भी विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि वे संत हैं और हम उनकी बात का सम्मान करते हैं। संतों के विचारों का आदर करना चाहिए।
वहीं, रामभद्राचार्य के कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े संकल्प पर कैलाश विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई कि उनका संकल्प अवश्य पूरा होगा।
यह भी पढ़ें – कॉलोनाइजर के घर में घुसे बदमाश, चाकू अड़ाकर चाचा-भतीजे से लूटे 25 लाख रुपये