Homeन्यूजBJP की फटकार के बाद विजय शाह ने मांगी माफी, बोले- 10...

BJP की फटकार के बाद विजय शाह ने मांगी माफी, बोले- 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vijay Shah apologize: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।

उन्होंने भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई।

सोशल मीडिया और जनता में इस बयान की कड़ी आलोचना होने के बाद मंत्री ने माफी मांग ली है।

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

क्या था विजय शाह का विवादित बयान?

मंत्री विजय शाह ने मंगलवार (13 मई) को महू में एक जनसभा के दौरान कहा, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं कटे-फटे लोगों को उनकी एक बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी।”

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने (आतंकियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतार-उतारकर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए भेजा। मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, अब तुम्हारी बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और विपक्ष ने भी BJP पर हमला बोल दिया।

BJP ने मंत्री को बुलाकर लगाई फटकार

मामला गर्माते ही BJP नेतृत्व ने विजय शाह को भोपाल बुलवाया। पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनसे बंद कमरे में बात की और नाराजगी जताई।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस बयान से नाराज हैं और उन्होंने मंत्री को समझाया है।

10 बार माफी मांगूंगा” – विजय शाह

दबाव में आकर विजय शाह ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं।

कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं। मेरा परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने देश के लिए बलिदान दिया है।”*

उन्होंने आगे कहा, “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर मेरे शब्दों से किसी को दुख हुआ हो, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं।”

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की प्रवक्ता हैं और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। वह एक मजबूत और प्रेरणादायक महिला सैन्य अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। विजय शाह के बयान को उनके सम्मान के खिलाफ माना जा रहा है।

Vijay Shah Colonel Sophia

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

– कांग्रेस ने इस बयान की निंदा करते हुए BJP पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

-सोशल मीडिया पर #VijayShah_Resign ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

-सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि सेना के अधिकारियों को राजनीतिक बहस में घसीटना गलत है।

 क्या BJP कोई कार्रवाई करेगी?

अभी तक BJP ने आधिकारिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी मंत्री पर नाराज है और आगे की रणनीति तय कर रही है।

- Advertisement -spot_img