Homeन्यूजमंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को मिलेगा ₹51,000 का...

मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को मिलेगा ₹51,000 का इनाम, FIR कराने पहुंचे जीतू पटवारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vijay Shah Colonel Sophia: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने के बाद मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।

एक तरफ देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं तो दूसरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है।

खबरों की माने तो पार्टी जल्द ही उनके खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने का ऐलान किया।

इधर मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस पार्षद ने उनका मुंह काला करने वाले को ₹51,000 का इनाम देंने की घोषणा की है।

आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी सभी अपडेट्स…

मुंह काला करने वाले को इनाम

इंदौर की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की कि वह विजय शाह का मुंह काला करने वाले को ₹51,000 का इनाम देंगी।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

FIR दर्ज कराने पहुंचे जीतू पटवारी

भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में शाह के खिलाफ एफआईआर कराने श्यामला हिल्स थाने पहुंचे हैं।

पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

श्यामला हिल्स थाने में कांग्रेस के नेता मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अड़े हैं। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझा रही हैं।

मंत्री शाह के बंगले की सुरक्षा बढ़ी

इससे पहले मंगलवार रात को भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी।

इस घटना के बाद शुक्ला पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

बंगले के सामने बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।​​​​​​

कांग्रेस का विरोध और प्रदर्शन

इंदौर, भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह का पुतला फूंका है।

और कई जगह लोगों ने जूते-चप्प्लों से उनके पोस्टर की पिटाई की है।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy
Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

BJP की डैमेज कंट्रोल कोशिशें

भाजपा नेतृत्व ने विजय शाह को तलब कर माफी मांगने को कहा।

मंत्री विजय शाह के सोफिया पर दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

बीएल संतोष (भाजपा महासचिव) ने कर्नल सोफिया को “भारत का गौरव” बताया।

वीडी शर्मा (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि “किसी को देश की बेटी पर बोलने का हक नहीं।”

भाजपा की फटकार के बाद मानी गलती

शाह के बयान के बाद भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने तुरंत संज्ञान लिया और उन्हें पार्टी मुख्यालय तलब किया।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को तलब कर उनसे इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा।

सूत्रों के मुताबिक, शाह ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसे बयान न देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की और अपनी सफाई पेश की।

मीडिया के सामने मांगी माफी, फिर ठहाके लगाकर हंसने लगे 

मंत्री शाह कर्नल सोफिया से माफ़ी मांगने के दौरान भी विवादों में घिर गए हैं। उनके माफी मांगने के अंदाज को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस भी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया के सामने माफी मांगने के बाद मंत्री विजय शाह ठहाके लगाकर हंसते नजर आए।

इससे साफ होता है कि उन्हें अपनी घटिया बात पर कोई अफसोस नहीं है।

राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला

शाह के इस बयान को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

पूर्व विधायक पहुंचे सोफिया के घर, कहा- वो देश की बेटी

बयान के बाद मामला तूल पकड़ता देख BJP ने भी सक्रियता दिखाई।

मंगलवार देर रात बीजेपी के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह कर्नल सोफिया कुरैशी के छतरपुर जिले के नौगांव स्थित निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

पूरे देश में विरोध

इस मामले में पूरे देश की राजनीति में खलबली मचा दी है और कई नेताओं ने विजय शाह पर कार्यवाही की मांग की है।

आप ने कहा- मोदी जी शर्म बची हो तो शाह को गिरफ्तार कराओ

आम आदमी पार्टी ने अपने X हैंडल पर लिखा- मोदी जी, अगर जरा सी भी शर्म बची है तो सेना का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह को गिरफ्तार कराओ।

मायावती (BSP): “यह टिप्पणी शर्मनाक है, सेना के सम्मान को ठेस पहुंची है।”

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

सचिन पायलट (कांग्रेस): “विजय शाह को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं।”

दिग्विजय सिंह (कांग्रेस): “BJP हिंदू-मुस्लिम विभाजन करने में लगी है।”

सिंघार ने लिखा- पूरे देश के सैनिकों का अपमान हुआ

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- मंत्री विजय शाह की गलती, मतलब भाजपा की गलती और भाजपा की इस गलती से पूरे देश के सैनिकों का अपमान हुआ है। यह भाजपा की सोची-समझी रणनीति तो नहीं है?

महिला कांग्रेस अध्यक्ष बोलीं- शाह का मुंह काला करेंगे, रतलाम में घुसने नहीं देंगे

रतलाम में महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यास्मीन शेरानी ने कहा- भारत की बेटी का प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने अपमान किया है।

हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसे मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए।

वे रतलाम के प्रभारी मंत्री भी हैं। अगर रतलाम आते हैं तो हम सब उनका मुंह काला करेंगे। रतलाम में घुसने नहीं देंगे।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

ऐसे शुरु हुआ विवाद

मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा:

“जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं कटे-फटे लोगों को उनकी एक बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी।”

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने (आतंकियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतार-उतारकर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए भेजा। मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, अब तुम्हारी बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”

इस बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

ये खबरें भी पढ़ें-

BJP की फटकार के बाद विजय शाह ने मांगी माफी, बोले- 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं

माफी मांगने के बाद भी विजय शाह के बंगले पर फेंकी गई कालिख, लगे मुर्दाबाद के नारे 

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर फंसे MP के मंत्री विजय शाह, फिर दी ये सफाई

- Advertisement -spot_img