Homeन्यूजMP: मंत्रियों में किया जिलों का बंटवारा, CM ने अपने पास रखा...

MP: मंत्रियों में किया जिलों का बंटवारा, CM ने अपने पास रखा इंदौर जिले का प्रभार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP Prabhari Mantri: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देर रात मंत्रियों को जिले के प्रभार दे दिए।

सीएम मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है।

वहीं, अपने गृह जिले उज्जैन का प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को दिया है।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर व देवास और राजेंद्र शुक्ला को सागर व शहडोल का प्रभारी बनाया है।

भोपाल और राजगढ़ जिले का प्रभार चेतन कुमार कश्यप, ग्वालियर और बुरहानपुर तुलसीराम सिलावट और छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम जिले का प्रभार राकेश सिंह को दिया है।

MP Prabhari Mantri: इन्हें एक जिले का प्रभार –

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्रियों को दो जिलों का प्रभार दिया है।

वहीं, बाकी 8 मंत्रियों को केवल एक जिले का प्रभारी बनाया गया है।

इनमें धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेटवाल को उज्जैन, नारायण सिंह पंवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

MP Prabhari Mantri: इन मंत्रियों को मिला इन जिलों का प्रभार – 

MP prabhari mantri 1MP prabhari mantri 2

  • विजय शाह- रतलाम, झाबुआ
  • कैलाश विजयवर्गीय – सतना, धार
  • प्रहलाद सिंह पटेल – भिंड, रीवा
  • करण सिंह वर्मा – मुरैना, सिवनी
  • उदय प्रताप सिंह – बालाघाट, कटनी
  • संपतिया उइके – सिंगरौली, आलीराजपुर
  • एंदल सिंह कंषाना – दतिया, छतरपुर
  • निर्मला भूरिया – मंदसौर, नीमच
  • गोविंद सिंह राजपूत – नरसिंहपुर, गुना
  • विश्वास सारंग – खरगोन, हरदा
  • नारायण सिंह कुशवाहा – शाजापुर, निवाड़ी
  • नागर सिंह चौहान – आगर, उमरिया
  • प्रद्युमन सिंह तोमर – शिवपुरी पांढुर्णा
  • इंदर सिंह परमार – पन्ना, बड़वानी
  • राकेश शुक्ला – शिवपुरी, अशोकनगर
  • रामनिवास रावत – मंडला, दमोह
  • कृष्णा गौर – सीहोर, टीकमगढ़
  • धर्मेंद्र सिंह लोधी – खंडवा
  • दिलीप जायसवाल- सीधी
  • गौतम टेटवाल – उज्जैन
  • लखन पटेल – विदिशा, मऊगंज
  • नारायण सिंह पंवार – रायसेन
  • नरेंद्र शिवाजी पटेल – बैतूल
  • प्रतिमा बागरी – डिंडौरी
  • दिलीप अहिरवार – अनूपपुर
  • राधा सिंह – मैहर।

यह भी पढ़ें – फेक कैल्शियम से मवेशियों में बढ़ी बीमारियां, दवा के सेवन से मौत का खतरा

- Advertisement -spot_img