Kranti Gaud Honor CM House: मध्य प्रदेश की बेटी और विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर क्रांति सिंह गौड़ को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम ने उन्हें मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सीएम यादव ने दो बड़ी घोषणाएं करके क्रांति और उनके परिवार को विशेष तोहफा दिया।
उन्होंने कहा कि क्रांति के सस्पेंड चल रहे पिता मुन्ना सिंह को पुलिस विभाग में दोबारा बहाल किया जाएगा।
साथ ही, उनके गृह जिले छतरपुर में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

15 नवंबर को होगा विशेष समारोह, परिवार और कोच का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर क्रांति के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में राज्य के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने क्रांति के पिता मुन्ना सिंह, मां नीलम और उनके कोच राजीव बिल्थरे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।
सुश्री क्रांति गौड़ और महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विजेता भारतीय टीम को हार्दिक बधाई…
छतरपुर की धरती से और भी नई-नई “क्रांतियां” उभरें, इसके लिए वहां स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा : CM@DrMohanYadav51 @BCCIWomen #CWC25 #INDWvsSAW #TeamIndia #SouthAfrica #INDvSA #Final… pic.twitter.com/HGvbgUuGlA
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 7, 2025
कार्यक्रम में मौजूद अन्य युवा खिलाड़ियों ने क्रांति से विश्व कप की तैयारियों और उनके अनुभवों के बारे में सवांद किया।
क्रांति ने साझा किया पीएम मोदी से मिलने का अनुभव
कार्यक्रम के दौरान सेलिंग की खिलाड़ी नैंसी वर्मा ने क्रांति से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कैसा लगा?
इस पर क्रांति ने जवाब दिया, “मेरे बड़े भाई प्रधानमंत्री जी को बहुत मानते हैं, मैंने यह बात उनसे मिलकर कही। पीएम जी ने मुझे सलाह दी कि हमें हमेशा वर्तमान में रहना चाहिए और मैं यही फॉर्मूला अपनाने की कोशिश कर रही हूं।”
वहीं, क्रांति के कोच राजीव बिल्थरे ने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस को सबसे जरूरी बताया। मुख्यमंत्री ने कोच से खिलाड़ियों को योग से जोड़ने के तरीकों पर भी चर्चा की।
“चैंपियन ‘क्रांति’ का हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन में महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विजेता भारतीय टीम की सदस्य सुश्री क्रांति गौड़ का आत्मीय स्वागत कर उनका अभिनंदन किया और वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी।@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/ZbeKAcngJp
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 7, 2025
छतरपुर में जोरशोर से तैयारियां, आज मिलेगा जनसमुदाय का प्यार
क्रांति गौड़ समारोह के बाद सीधे अपने गृह जिले छतरपुर के लिए रवाना हुईं।
यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।
शहर के चौराहों और मुख्य मार्गों को सजाया गया है और उनके पोस्टर लगाए गए हैं।
छतरपुर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तुलादान के साथ स्वागत किया जाएगा और एक भव्य स्वागत जुलूस निकाला जाएगा।
प्रेरणादायी ‘क्रांति’…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विजेता भारतीय टीम की सदस्य सुश्री क्रांति गौड़ से संवाद किया।
इस दौरान क्रांति गौड़ ने दूसरे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सफलता का मंत्र दिया।@DrMohanYadav51 @BCCIWomen… pic.twitter.com/uRasHlXYj5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 7, 2025
इससे पहले, वह गुलगंज स्थित चौपरिया सरकार मंदिर में दर्शन भी करेंगी।
शाम साढ़े चार बजे तक वह अपने गृह गांव घुवारा पहुंचेंगी, जहां पूरा गांव उनके स्वागत के लिए तैयार है।


