Homeन्यूजCM हाउस में हुआ वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ का भव्य सम्मान, सीएम...

CM हाउस में हुआ वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ का भव्य सम्मान, सीएम मोहन ने दिया घोषणाओं का तोहफा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kranti Gaud Honor CM House: मध्य प्रदेश की बेटी और विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर क्रांति सिंह गौड़ को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीएम ने उन्हें मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सीएम यादव ने दो बड़ी घोषणाएं करके क्रांति और उनके परिवार को विशेष तोहफा दिया।

उन्होंने कहा कि क्रांति के सस्पेंड चल रहे पिता मुन्ना सिंह को पुलिस विभाग में दोबारा बहाल किया जाएगा।

साथ ही, उनके गृह जिले छतरपुर में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Kranti Singh Gaud, Kranti Gaud, Welcome to Kranti Gaud, Kranti Gaud honor, Kranti Gaud Chhatarpur. Kranti Gaud family, cm house, mp news, Bhopal, Chhatarpur, Kranti Singh Gaur, Mohan Yadav, Madhya Pradesh CM, Women's Cricket World Cup, Chhatarpur Stadium, Tribal Gaurav Divas, Munna Singh reinstatement, Indian women's cricket team, player honour

15 नवंबर को होगा विशेष समारोह, परिवार और कोच का हुआ सम्मान

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर क्रांति के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में राज्य के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने क्रांति के पिता मुन्ना सिंह, मां नीलम और उनके कोच राजीव बिल्थरे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य युवा खिलाड़ियों ने क्रांति से विश्व कप की तैयारियों और उनके अनुभवों के बारे में सवांद किया।

क्रांति ने साझा किया पीएम मोदी से मिलने का अनुभव

कार्यक्रम के दौरान सेलिंग की खिलाड़ी नैंसी वर्मा ने क्रांति से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कैसा लगा?

इस पर क्रांति ने जवाब दिया, “मेरे बड़े भाई प्रधानमंत्री जी को बहुत मानते हैं, मैंने यह बात उनसे मिलकर कही। पीएम जी ने मुझे सलाह दी कि हमें हमेशा वर्तमान में रहना चाहिए और मैं यही फॉर्मूला अपनाने की कोशिश कर रही हूं।”

वहीं, क्रांति के कोच राजीव बिल्थरे ने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस को सबसे जरूरी बताया। मुख्यमंत्री ने कोच से खिलाड़ियों को योग से जोड़ने के तरीकों पर भी चर्चा की।

छतरपुर में जोरशोर से तैयारियां, आज मिलेगा जनसमुदाय का प्यार

क्रांति गौड़ समारोह के बाद सीधे अपने गृह जिले छतरपुर के लिए रवाना हुईं।

यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

शहर के चौराहों और मुख्य मार्गों को सजाया गया है और उनके पोस्टर लगाए गए हैं।

छतरपुर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तुलादान के साथ स्वागत किया जाएगा और एक भव्य स्वागत जुलूस निकाला जाएगा।

इससे पहले, वह गुलगंज स्थित चौपरिया सरकार मंदिर में दर्शन भी करेंगी।

शाम साढ़े चार बजे तक वह अपने गृह गांव घुवारा पहुंचेंगी, जहां पूरा गांव उनके स्वागत के लिए तैयार है।

- Advertisement -spot_img