Homeन्यूजBhind Murder: शराब की लत ने दो मासूमों को किया अनाथ, मां...

Bhind Murder: शराब की लत ने दो मासूमों को किया अनाथ, मां की हत्या करने वाला पिता जाएगा जेल

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Bhind Murder: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह कस्बे में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

परिजनों ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है और घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, लहार विधानसभा के दबोह कस्बे के वार्ड क्रमांक 13 के रहने वाले विनोद राठौर के बेटे सोनू की शादी पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मानिकपुर गांव की रहने वाली विनोद सिंह राठौर की बेटी प्रियंका के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला। दोनों के दो मासूम बच्चे भी हैं, लेकिन सोनू के शराब पीने की लत की वजह से पति-पत्नी के बीच आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे।

बीती रात भी शराब पीकर आने के बाद दोनों में फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि सोनू ने धारदार हथियार से गर्दन, पीठ और पेट पर वार कर दिये जिससे प्रियंका की मौके पर ही मौत ही गई।

यह भी पढ़ें – प्रेमिका को मारी गोली, पुलिस से बचने के लिए धर्मशाला में छिपा और लगा ली फांसी

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग दबोह पहुंच गये और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां परिजनों ने पति पर ही हत्या (Bhind Murder) करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन दो मासूम बच्चों का क्या होगा।

एक ओर सर से मां का साया उठ गया है तो दूसरी ओर पिता को अपने जुर्म की सजा भोगने जेल जाना पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img