Homeन्यूजसंविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, आदेश जारी होने के बाद अब खाते...

संविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, आदेश जारी होने के बाद अब खाते में आएगा इतना वेतन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP Samvida Karmachari Salary Increased: भोपाल। मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जो उनके लिए खुशखबरी भी है।

मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के वेतन में 3.87 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

बढ़ाए गए वेतन की नई दरें अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने आदेश जारी कर दिए है।

हालांकि एरियर को लेकर इस आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है।

MP Samvida Karmachari Salary

MP Samvida Karmachari Salary Increased: 2016 में हुई थी नियुक्तियां – 

साल 2016 में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्टेट मिशन मैनेजर के पद पर नियुक्ति की गई थी।

कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन के बाद उन्हें 3352 रुपये को हर महीने फायदा मिलेगा। इन कर्मचारियों को अब 86,625 की बजाय 89,977 रुपयेए मिलेंगे।

सिटी मिशन मैनेजर को मिलने वाली 65,300 रुपये की जगह 67,827 रुपये मिलेंगे।

वहीं 2022 में नियुक्त हुए सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 की जगह 35,420 रुपये का फायदा होगा।

वहीं, सामुदायिक संगठक का वेतन 20,300 रुपये से 21,086 रुपये किया गया है।

MP Samvida Karmachari Salary Increased: संविदा कर्मचारियों के मेहनताने में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि – 

जारी किए गए आदेश के मुताबिक, दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

इससे इन संविदा कर्मचारियों के वेतन में 3352 रुपये का फायदा होगा। संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ एक अप्रैल से मिलेगा।

बता दें कि साल 2016 में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्टेट मिशन मैनेजर के पद पर नियुक्ति की गई थी।

MP Samvida Karmachari Salary Increased: वेतन में होगी 3300 से ज्यादा की बढ़ोत्तरी –

  • संविदाकर्मियों के वेतन में 3.87 प्रतिशत वृद्धि वृद्धि के बाद 3352 रुपये का हर माह का लाभ होगा।
  • अब इन कर्मचारियों को अब 86,625 की बजाय 89,977 रुपये मिलेंगे।
  • सिटी मिशन मैनेजर को जिनकी भर्ती 2016 में हुई थी, उन्हें 65,300 की जगह 67,827 रुपये मिलेंगे।
  • 2022 में नियुक्त हुए सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 की जगह 35,420 रुपये मिलेंगे।
  • सामुदायिक संगठक का वेतन 20,300 रुपये से 21,086 रुपये किया गया।

यह भी पढ़ें – पति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी

- Advertisement -spot_img