Homeन्यूज'धर्मग्रंथ देते हैं रेप की सीख': बरैया के विवादित बयान पर भड़के...

‘धर्मग्रंथ देते हैं रेप की सीख’: बरैया के विवादित बयान पर भड़के CM, बोले- राहुल गांधी पार्टी से बाहर करें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Baraiya on Dalit Women Rape: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के ‘पट्टे वाले कुत्ते’ बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है बल्कि महिलाओं और दलितों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है।  

इन बयानों ने बरैया न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मर्यादाओं की सीमाओं को भी लांघ दिया है।

बरैया ने एक साक्षात्कार के दौरान बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को धर्मग्रंथों से जोड़कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Phool Singh Baraiya Controversial Statement, MP Congress News, SC ST Representation India, Bhopal Declaration 2, Digvijaya Singh, Mohan Yadav Reacts, Tribal Religion Sarna, Joint vs Separate Electorate, MP Politics 2026

धर्मग्रंथ और बलात्कार की थ्योरी

विधायक फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के पीछे धार्मिक निर्देश जिम्मेदार हैं।

उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि कुछ ग्रंथों में लिखा है कि अगर कोई दलित महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है, तो उसे ‘काशी तीर्थ’ के समान पुण्य मिलता है।

बरैया ने आगे तर्क दिया कि बलात्कार अक्सर सुंदरता के कारण नहीं, बल्कि इसी ‘पुण्य’ वाली मानसिकता की वजह से होते हैं।

उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि SC-ST और OBC समाज में ऐसी ‘अति सुंदर’ महिलाएं नहीं होतीं जिनसे किसी का दिमाग विचलित हो जाए, फिर भी उनके साथ अपराध होता है क्योंकि आरोपियों के मन में धार्मिक लाभ की धारणा बैठी होती है।

यहां सुनिए पूरा बयान…

अपराधियों की मानसिकता पर टिप्पणी

विधायक ने अपनी बात को और विस्तार देते हुए कहा कि सामूहिक बलात्कार और नन्ही बच्चियों (4 से 10 महीने) के साथ होने वाली हैवानियत के पीछे भी यही सोच काम करती है।

उनके अनुसार, अपराधी यह सोचते हैं कि ऐसे कृत्यों से उन्हें ‘तीर्थ फल’ प्राप्त होगा।

इस बयान ने समाज के हर वर्ग को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि बलात्कार को किसी भी तर्क से न्यायोचित ठहराना या उसे धर्म से जोड़ना अत्यंत संवेदनशील और खतरनाक माना जा रहा है।

Phool Singh Baraiya, Baraiya Controversial Statement, MP Congress, MLA Controversy, Phool Singh Baraiya Controversy, Sanatan Sena, mp news, mohan Yadav, Dalit Women Rape, MP Politics

CM बोले- राहुल गांधी करें पार्टी से बाहर

सीएम मोहन यादव ने इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा- कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में ज़हर घोलने का शर्मनाक बयान दिया है। इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। आज मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि वे अपने महिला विरोधी विधायक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें पार्टी से बाहर करेंगे।

सनातन सेना पहनाएगी जूतों की माला

बरैया के इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठन और भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है।

राष्ट्रीय सनातन सेना के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने उन्हें ‘झूठ सिंह बरैया’ करार दिया।

शुक्ला ने ऐलान किया है कि बरैया जहां भी दिखेंगे, उनका मुंह काला किया जाएगा और उन्हें जूतों की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया जाएगा।

उन्होंने इसे सनातन धर्म को बदनाम करने का कांग्रेस का एक सोचा-समझा एजेंडा बताया।

भाजपा का कड़ा रुख

वहीं, भाजपा नेता सुमित्रा वाल्मीकि ने बरैया को खुली चुनौती दी है कि वे उस ग्रंथ का प्रमाण दें जिसमें ऐसी बातें लिखी हैं।

उन्होंने इसे महिलाओं और धर्म दोनों का अपमान बताया है।

जबलपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बरैया के पुतले फूंके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस के भीतर भी असहजता

फूल सिंह बरैया के बयानों से उनकी अपनी पार्टी भी किनारा करती नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया कि बलात्कार एक जघन्य अपराध है और अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होती।

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों को किसी भी तर्क से सही नहीं ठहराया जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बरैया की टिप्पणी को अनुचित बताया है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर कांग्रेस उन पर कार्रवाई नहीं करती, तो भाजपा इसे आगामी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बनाएगी।

Phool Singh Baraiya, Baraiya Controversial Statement, MP Congress, MLA Controversy, Phool Singh Baraiya Controversy, Sanatan Sena, mp news, mohan Yadav, Dalit Women Rape, MP Politics

SC-ST ‘पट्टे वाले कुत्ते’ और सरना धर्म पर विवाद

यह पहली बार नहीं है जब बरैया ने विवादित बयान दिया हो।

इससे पहले उन्होंने आरक्षित सीटों से चुनाव जीतकर आने वाले SC-ST सांसदों और विधायकों की तुलना ‘पट्टे वाले कुत्तों’ से की थी।

उन्होंने कहा था कि ये प्रतिनिधि सदन में जाकर न तो जनता के हित में भौंक सकते हैं और न ही काट सकते हैं।

साथ ही, उन्होंने आदिवासियों को हिंदू धर्म छोड़कर ‘सरना धर्म’ अपनाने की सलाह दी थी, जिसे समाज को बांटने वाली राजनीति के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -spot_img