Homeन्यूजसागर में पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत: नक्सल ड्यूटी से लौट रहे 4...

सागर में पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत: नक्सल ड्यूटी से लौट रहे 4 जवानों की मौत, CM ने जताया शोक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sagar road accident मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस के चार जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

ये सभी जवान मुरैना की बम निरोधक एवं डॉग स्क्वॉड (बीडीएस) की टीम से थे और बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान पर ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे।

नेशनल हाईवे 44 पर मालथौन-बांदरी के बीच सुबह करीब चार बजे उनके वाहन की एक कंटेनर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह कुचल गया और चारों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से पहुंचाया गया है।

वहीं, टीम में शामिल डॉग सुरक्षित है।

Sagar road accident, Morena bomb squad accident, NH 44 Sagar accident, Balaghat police personnel returning from duty, Madhya Pradesh police accident, CM Mohan Yadav condolence message, Morena police van container collision, Pradyuman Dixit Aman Kaurav, Sagar Bandri road accident, MP police personnel martyred,

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, NH- 44 पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है।

इस कारण से बांदरी के पास हाईवे का ट्रैफिक वन वे हो गया है। इसी के चलते आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

अंतिम संस्कार भिंड में ही होगा। शवों को रात तक सागर से पहले मुरैना लाया जाएगा।

वाहन काटकर निकाले गए शव

दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस वाहन में फंसे जवानों के शव निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को काटना पड़ा।

मृतक जवानों की पहचान प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव, ड्राइवर परमलाल तोमर (सभी मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है

घायल जवान आरक्षक राजीव चौहान (मुरैना) हैं। 

पुलिस घटना में शामिल कंटेनर के चालक की तलाश कर रही है।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुःख

इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखकर दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम ने लिखा, “आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व और उचित प्रबंधन की जरूरत को रेखांकित करती है।

- Advertisement -spot_img