Homeन्यूजअतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने कहा- 'आप मेहमान बनकर आओगे तो...

अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने कहा- ‘आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे’

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Controversial Statement On Guest Teachers: भोपाल। मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने और सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।

मध्य प्रदेश में नियमितिकरण के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी होती नहीं दिख रही है।

इस बीच प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियमितिकरण क्यों होगा? नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?

शिक्षा मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है।

जीतू पटवारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Lebanon Pager Blast: क्या है पेजर, क्यों आतंकियों के लिए सुरक्षित है ये डिवाइस; जानें सबकुछ

Controversial Statement On Guest Teachers

Controversial Statement On Guest Teachers: अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक –

दरअसल, बीते दिनों अतिथि शिक्षकों ने स्कूलों से एक भी अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था।

8 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने बीती 10 सितंबर को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालकर प्रदर्शन भी किया था।

बारिश के बीच प्रदर्शन 6 घंटे तक चला था।

अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप से भी मुलाकात कर चुका है, लेकिन अब तक बात नहीं बनी है।

अतिथि शिक्षकों की मांगों पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उनके हितों की रक्षा करेंगे, लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी।

जहां शिक्षक कम हैं वहां उनकी सेवा ली जाती है। आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?

विभाग अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता कर रहा है और सरकार को उनके हितों की चिंता है।

जहां शिक्षकों की पूर्ति करनी होगी वहां उनका उपयोग करेंगे।

Controversial Statement On Guest Teachers: पहले भी अपने बयान से चर्चा में रहे हैं मंत्रीजी –

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बीते दिनों भी बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था, जिसे लेकर वह चर्चा में थे।

शिक्षा मंत्री ने एक स्कूल की टपकती छत को रीलबाजी का नाम दे दिया था।

दरअसल, बरसात की वजह से सिवनी के एक स्कूल की छत टपकने लगी थी।

इससे बचने के लिए शिक्षकों ने एक प्लास्टिक लगा दिया, जिसके नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

इस वायरल हो चुके वीडियो पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रील बनाने के चक्कर में ऐसे वीडियो बनाते हैं।

यह कोई 7 महीने पहले नहीं बना है।

छत टपकने के पीछे का वह भ्रष्ट तंत्र, जिसने इसे बनवाया, किसी को दंडित करने का काम जिन्होंने नहीं किया, वे सब दोषी हैं।

यह भी पढ़ें – बेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October