Homeन्यूज'मेहमान' वाले बयान पर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मांगी माफी,...

‘मेहमान’ वाले बयान पर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मांगी माफी, कहा- ‘अतिथि शिक्षक हमारे अपने हैं’

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Atithi Shikshak Controversy: नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को ‘मेहमान’ बताने वाले अपने बयान पर खेद जताया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों से माफी मांगते हुए कहा कि वे तो हमारे अपने हैं।

अगर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दुख पहुंचा है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।

दरअसल, नरसिंहपुर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से अतिथि शिक्षकों को लेकर सवाल पूछा गया था।

उन्होंने इसके जवाब में कहा कि एक विषय निकला तो मैंने कहा कि पदनाम से ही विभाग में अतिथि हैं।

बाकी प्राथमिकता हम दे सकते हैं। वे हमारे अपने बच्चे हैं।

कहीं कोई विसंगति नहीं है। जिन्होंने शिक्षण व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान किया है वे हमारे अपने हैं।

मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं। मुझे कोई संशय और संकोच नहीं है।

Atithi Shikshak Controversy: अतिथि शिक्षकों में था गुस्सा – 

बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए गए ‘मेहमान’ वाले बयान के बाद से विपक्ष के निशाने पर हैं।

इतना ही नहीं, उनके इस बयान के बाद अतिथि शिक्षकों में भी काफी गुस्सा है और वे बड़े प्रदर्शन की तैयारी में थे।

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री से उनके बयान पर माफी मांगने की मांग भी की थी।

हालांकि, अब मंत्री जी ने अपने सुर बदल लिए हैं और अपने बयान पर भी खेद जताते हुए माफी मांग ली है।

Atithi Shikshak Controversy: विपक्ष पर भी साधा निशाना – 

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है। इस पर उन्होंने कहा कि उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए।

वह हमारे बच्चे हैं, हमारे साथ काम कर रहे हैं, हमारी अपनी समस्या, इसमें कांग्रेस इसमें अवसर तलाशने की कोशिश नहीं करे।

यह भी पढ़ें – मिड-डे मील की आधी रोटी ही खा पाए मंत्री, ढूंढने पर भी सब्जी में नहीं मिला ‘आलू’

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October