Homeन्यूजसीनियर IPS मनीष शंकर शर्मा का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन,...

सीनियर IPS मनीष शंकर शर्मा का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन, भोपाल में होगा अंतिम संस्कार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IPS Manish Shankar Sharma: मध्य प्रदेश के DGP (रेल) सीनियर आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का देर रात दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है।

मनीष शंकर शर्मा की पार्थिव देह आज सुबह भोपाल पहुंची है।

ई-5 स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा उनके पिता थे।

होशंगाबाद में हुआ जन्म

मनीष शंकर शर्मा का जन्म 11 मई 1966 को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में हुआ था।

उन्होंने इंदौर के डेली कॉलेज से स्कूलिंग और भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से ग्रेजुएशन किया।

इसके बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट, पिलानी से मार्केटिंग में एमबीए भी किया।

IPS Manish Shankar Sharma passed away
IPS Manish Shankar Sharma passed away

कई महत्वपूर्ण पदों पर किया काम 

मनीष शंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

उन्होंने मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

वर्ष 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं दीं।

यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

इसके अलावा, वे सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे।

मनीष शंकर शर्मा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना और रायसेन जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया।

IPS Manish Shankar Sharma passed away

प्रमुख पदों पर रहे माता-पिता

मनीष शंकर शर्मा राज्य के प्रतिष्ठित परिवार से आते है।

उनके पिता IAS कृपाशंकर शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं।

एमपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा उनके चाचा हैं।

उनकी मां शकुंतला शर्मा महिला आयोग की सदस्य, वनिता समाज की अध्यक्ष, आनंद विहार हायर सेकेंडरी स्कूल की अध्यक्ष,फैमली प्लानिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष और IASOWA की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

IPS Manish Shankar Sharma passed away
IPS Manish Shankar Sharma passed away

अमेरिका में मिला था ये बड़ा सम्मान

IPS मनीष शर्मा को कई सम्मान मिले। कैलिफोर्निया (अमेरिका) राज्य के सैन डिएगो शहर में तो उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को हर साल ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेशनल रिकग्निशन भी प्रदान किया गया था।।

- Advertisement -spot_img