Homeन्यूजहॉस्टल के खाने से बीमार पड़ीं 15 से अधिक छात्राएं: शरीर में...

हॉस्टल के खाने से बीमार पड़ीं 15 से अधिक छात्राएं: शरीर में खुजली की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Hostel food contaminated: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड में स्थित एक कन्या छात्रावास में शुक्रवार रात भोजन की गुणवत्ता को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

यहां शासकीय मॉडल स्कूल बालिका छात्रावास में दूषित खाना खाने के बाद 15 से अधिक छात्राएं गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं।

घटना के बाद छात्रावास में माता-पिता का हंगामा तेज हो गया, जिन्होंने छात्रावास प्रशासन पर बच्चियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला? (hair and insects in food)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं ने शुक्रवार की रात के खाने में चावल, दाल (बरबरी) और आलू-गोभी की सब्जी खाई थी।

भोजन करने के कुछ ही समय बाद कई छात्राओं ने शरीर में तेज खुजली, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं शुरू हो गईं।

Hostel food contaminated, hair and insects in food, Shahdol girl student sick, negligence in food, Byawari hostel incident, itching after eating food, Madhya Pradesh, MP news, hostel dispute, Hostel food contamination, Girl Student's Food, Shahdol

कुछ बच्चियों की हालत बिगड़ती देख छात्रावास प्रबंधन ने तुरंत 15 गंभीर छात्राओं को ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि कुछ अन्य का इलाज छात्रावास परिसर में ही जारी है।

डॉक्टरों ने बताया कि अब सभी बच्चियों की हालत स्थिर है।

खाने में बाल और कीड़े मिलने से माता-पिता में गुस्सा

इस घटना ने गुस्से की लहर पैदा कर दी, जब पता चला कि बच्चियों के भोजन में बाल और कीड़े पाए गए थे।

यह जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन तुरंत छात्रावास पहुंचे और भोजन वितरण प्रणाली में गंभीर लापरवाही को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Hostel food contaminated, hair and insects in food, Shahdol girl student sick, negligence in food, Byawari hostel incident, itching after eating food, Madhya Pradesh, MP news, hostel dispute, Hostel food contamination, Girl Student's Food, Shahdol

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता पर लगातार अनदेखी की जा रही है और स्वच्छता के मामले में गंभीर चूक हो रही है।

उनका कहना है कि पहले भी कई बार इस बारे में शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्यौहारी स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बीईओ ब्रह्मानंद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को खाना खाने के बाद खुजली की शिकायत हुई थी और इसकी वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Hostel food contaminated, hair and insects in food, Shahdol girl student sick, negligence in food, Byawari hostel incident, itching after eating food, Madhya Pradesh, MP news, hostel dispute, Hostel food contamination, Girl Student's Food, Shahdol

100 छात्राओं की क्षमता वाले इस छात्रावास में हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नियमित निरीक्षण के बावजूद बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है।

- Advertisement -spot_img