Homeन्यूजMP: गुना में पुलिया से नीचे गिरा तेज रफ्तार ट्रक, 4 की...

MP: गुना में पुलिया से नीचे गिरा तेज रफ्तार ट्रक, 4 की मौत और चार गंभीर रूप से घायल

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

गुना। यूपी के भानपुर से लोडिंग वाहन में सवार होकर कर्नाटक जा रहे चार लोगों की गुना में मिनी ट्रक पलटने से मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मध्य प्रदेश के गुना जिले में एबी रोड पर म्याना के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3.30 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक, फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करने वाले लोगों के साथ ही ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई, जिससे वाहन पलटकर पुलिया से नीचे पलट गई और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, ड्राइवर और क्लीनर सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

म्याना थाना प्रभारी संजीत माबई के मुताबिक, मिनी ट्रक में 6 मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर थे। शुरुआती तौर पर यह जानकारी सामने आ रही है कि शायद ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरा जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में विष्णु (32) पुत्र रामपाल, मीर (30) पुत्र चौखेलाल, विकास (35) और रंजीत (25) पुत्र नत्थूसिंह की मौत हो गई। क्लीनर शाहरुख, ड्राइवर अशोक, नवाब समेत चार गंभीर घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूर कानपुर (उत्तर प्रदेश) के बताए जा रहे हैं। ड्राइवर अशोक रायबरेली का रहने वाला है। उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

 


कालपी से ट्रक में बैठे थे मजदूर, परिवार वाले गुना के लिए रवाना

घायल और मृतक मजदूर कानपुर के रहने वाले हैं। उन्हें कर्नाटक जाना था। वे अपना सामान भी साथ में ले जा रहे थे। ट्रक में उनकी बाइक, खाना बनाने का सामान, कपड़े और दूसरे जरूरी सामान थे। हादसे के बाद सारा सामान बिखर गया। मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वे लोग गुना के लिए रवाना हो गए हैं।

ट्रक के क्लीनर शाहरुख ने बताया कि रायबरेली की गाड़ी है। हम फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) से शुजालपुर (शाजापुर, मध्यप्रदेश) जा रहे थे। मजदूर कालपी (जालौन, यूपी) से बैठे थे। सभी सो रहे थे, तभी गाड़ी भिड़ गई। पुलिस ने हमें अस्पताल पहुंचाया।

- Advertisement -spot_img