Homeन्यूजMPSOS तैयार करेगा 3 फरवरी से शुरू हो रही 9वीं-11वीं की वार्षिक...

MPSOS तैयार करेगा 3 फरवरी से शुरू हो रही 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MPSOS Prepared 9-11th Question paper: भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।

प्रदेश भर में 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 से 22 फरवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी।

11वीं की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को समय़ से आधा घंटा पहले ही परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा।

इस आशय का दिशा-निर्देश मप्र लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने जारी कर दिया है।

MPSOS की दी गई है ये जिम्मेदारियां –

MPSOS Prepared 9-11th Question paper

इसके साथ ही इस बार DPI ने प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा परिषद (MPSOS) को दी है।

खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे।

प्रश्नपत्र तैयार होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाए जाएंगे।

MPSOS Prepared 9-11th Question paper: गणित में होंगे दो विकल्प –

MPSOS Prepared 9-11th Question paper

जानकारी के मुताबिक, इस बार 9वीं कक्षा में गणित में बेसिक और स्टैंडर्ड जैसे दो विकल्प दिए गए हैं।

इनके प्रश्नपत्र गणित के विशेषज्ञों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी सैंपल पेपर और अंक योजना के आधार पर बनाए जाएंगे।

MPSOS Prepared 9-11th Question paper: प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही तैयार करेंगे प्रश्नपत्र –

MPSOS Prepared 9-11th Question paper

वहीं, शेष प्रश्नपत्र जरूरत के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार करवाएंगे।

इन प्रश्नपत्रों को तैयार करने में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है जिन्हें माशिमं द्वारा प्रश्नपत्र तैयार करने का प्रशिक्षण मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें – अब 21 और 27 जनवरी को होंगे UGC NET Exam, त्‍योहारों के चलते 15 जनवरी की परीक्षा स्‍थगित

यह भी पढ़ें – 14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

- Advertisement -spot_img